18.2 C
Dehradun
Tuesday, October 14, 2025

लू और बुखार से 14 लोगों की मौत, गर्म हवाओं ने सभी को झकझोरा

महोबा: महोबा जिले में भीषण गर्मी और लू के थपेड़े जानलेवा बन गए हैं। गुरुवार को लू व बुखार की चपेट में आने से मासूम समेत 14 लोगों की मौत हो गई। तीन दिन के अंदर गर्मी से 28 लोगों की जान चुकी है। वहीं 14 मरीजों की हालत गंभीर होने पर उनका जिला अस्पताल के वार्डों में चल रहा है। डॉक्टर दोपहर के समय घर से बाहर न निकलने और अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दे रहे हैं।
बुंदेलखंड की पठारी धरती पर आग उगलती सूर्य की किरणों ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जरा सी लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। थाना श्रीनगर के पिपरामाफ निवासी अनंता विश्वकर्मा (25) गुरुवार की जानवरों को पानी पिलाने पशुबाड़े गया था। पानी पिलाते समय वह अचानक गश खाकर गिर गया। जब परिजन पशुबाड़े पहुंचे तो अचेत अवस्था में उसे अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। थाना महोबकंठ के बम्हौरी कुर्मिन निवासी शिवदयाल अहिरवार (68) जानवर चराने खेत गया था।
जहां लू लगने से खेत पर अचेत होकर गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। इसी गांव के संतू अहिरवार की पत्नी प्रेमा अहिरवार (68) शौचक्रिया के लिए खेत गई थी। वापस लौटने पर उसकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। कस्बा बेलाताल निवासी हबीब अहमद (60) को लू लगने पर जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। थाना खरेला के कुड़ार निवासी गुलाब (50) खेत पर काम कर रहा था। तभी लू लगने से उसकी हालत बिगड़ गई। अस्पताल लाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। थाना खन्ना के तमौरा निवासी आशाराम (70) बकरियां चराने खेत गया था।
लू लगने से उसकी हालत बिगड़ गई। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शाहपहाड़ी निवासी खुम्मी (65), जंटपुरा पनवाड़ी निवासी परमलाल (45) व चिचारा निवासी प्रेमा (55) की भी लू लगने से मौत हो गई। जनपद छतरपुर के कैथोकर निवासी लच्छी (70) को लू लगने पर परिजन अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। थाना खन्ना के बरभौली निवासी लालाभाई (54) खेत से बकरियां चराकर घर लौटा। हालत बिगड़ने पर परिजन जिला अस्पताल बांदा ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना खरेला के टिकरी निवासी मलखान (70) को बुखार आने पर परिजन अस्पताल लाए। जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। करहरा निवासी विनोद के दो माह के बेटे निखिल को दो दिन से बुखार आ रहा था। तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। थाना कबरई के गंज निवासी बरदानी की आठ माह की बेटी मोहिनी की अचानक हालत बिगड़ गई। जिला अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गई। घटनाओं से परिजनों में कोहराम मचा है।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

हवाई किराए में उतार-चढ़ाव के तनाव से मिलेगी मुक्ति, एलायंस एयर की नई योजना...

0
नई दिल्ली। विमानन मंत्रालय ने सोमवार को हवाई किराए से जुड़ी एक नई पहल शुरू की। सरकारी स्वामित्व वाली क्षेत्रीय विमानन कंपनी एलायंस एयर...

बिहार चुनाव: EC ने भरोसा बढ़ाने के लिए उठाया कदम, राजनीतिक दलों की मौजूदगी...

0
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले उम्मीदवारों के बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की विश्वसनीयता बढ़ाने के...

‘आरक्षण से नहीं, योग्यता से न्यायिक सेवाओं में आ रहीं 60% महिलाएं’: सुप्रीम कोर्ट

0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि न्यायिक सेवाओं में शामिल होने वाली लगभग 60 फीसदी न्यायिक अधिकारी महिलाएं हैं। शीर्ष कोर्ट...

ईपीएफ से पैसा निकालना हुआ आसान, नियमों में बड़ा बदलाव

0
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सोमवार को कई बड़े फैसलों का एलान किया। ईपीएफओ के बोर्ड ने अपने सात करोड़ से अधिक...

सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिलाः मुख्यमंत्री

0
देहरादून। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों/समूहों/संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्थानीय उत्पादों के स्टॉलों का निरीक्षण कर स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने तथा...