20.2 C
Dehradun
Thursday, December 26, 2024

गंगा किनारे हुआ 29वें सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ |Postmanindia

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद व गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित 29वें सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का गंगा रिसोर्ट ऋषिकेश में वेद मंत्रों के बीच दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया. अंतरराष्ट्रीय योग फेस्टिवल के शुभारंभ के मौके पर प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सभी संबोधित करते हुए कहा कि मुनिकीरेती व ऋषिकेश ऋषि मुनियों की भूमि होने के कारण योगनगरी के रूप में विश्व विख्यात जननी भी है. योग का महत्व मनुष्य के अन्दर की बुराइयों को समाप्त कर, अच्छी गतिविधियों को संचालित करना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को दुनिया में प्रचारित किया है, उसका संदेश भी दुनियाभर में जाएगा.

पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि कोरोना काल में योग का काफी महत्वपूर्ण स्थान रहा है. निरंतर योग करने से कोई भी बीमारी नहीं आती है. योग प्रवचन या कथा नहीं, बल्कि प्रयोगात्मक कला है. जिसको करने से कोई भी बीमारी नजदीक तक नहीं आती है. उन्होंने कहा कि दुनिया की किसी भी दवाई में बीमारी का निदान नहीं है, उसका निदान तो योग में ही है. योग और आयुर्वेद से दुनिया में जीवन के प्रति जागृति लाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जो लोग योग कर रहे थे, उसे किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं हुई और जो योग नहीं कर रहे थे वह आज भी  अवसाद की जिन्दगी में जी रहे हैं.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने बताया कि योग की असली परिभाषा आत्मा का परमात्मा से मिलन करवाना है. योग समाधि की ओर भी ले जाता है. जिसको करने के लिए अपनी दिनचर्या में परिवर्तन करने की आवश्यकता है. गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष महावीर सिंह रांगड ने कहा कि योग हमारी प्राचीन सभ्यता है. जिसके प्रचार प्रसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफी योगदान रहा है. जिसके कारण आज देश ही नहीं दुनिया में योग के प्रति लोगों की जिज्ञासा बढ़ी है. ऋषिकेश व मुनिकीरेती योगनगरी के रूप में विश्व में विख्यात हुई है. उनहोंने कहा कि आज योग सप्ताह में जो योगी प्रतिभाग कर रहे हैं, वह यहां से योग सीख कर पूरी दुनिया में इसका प्रचार-प्रसार करें.

गढ़वाल मंडल के प्रबंध निदेशक डॉ आशीष चैहान ने बताया कि भारत सरकार व राज्य सरकार की कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी कक्षा व्यवस्थाएं की गई है. जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में इस वर्ष 350 से अधिक साधकों ने अपना पंजीकरण कराया. जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के टीवी कार्यक्रम मास्टर शेफ विजेता पंकज भदोरिया भी शामिल हो रहे हैं. जिनकी देखरेख में साधकों को हेल्दी खाना भी परोसा जाएगा. इसी के साथ फूड प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी. इस दौरान उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा योग के साथ धोती नीति का प्रदर्शन भी किया गया.

इस मौके पर गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंघल, नगर पालिका मुनिकीरेती के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, दर्जाधारी राज्यमंत्री करण वोहरा, विवेक चौहान अपर निदेशक, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, गुरु गोपाल दास, स्वामी परमात्मानंद, ऊषा माता, योगी सिद्धार्थ, ग्रैंडमास्टर अक्षर, समाजसेवी बच्चन पोखरियाल, ऋषिकेश मंडी परिषद के अध्यक्ष विनोद कुकरेती, पुष्पा बर्थवाल, स्वामी आत्मा स्वरूप, भाजपा नेता चंद्रवीर पोखरियाल आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: गैरसैण में घाट क्षेत्र के ग्रामीणों पर पुलिस ने जबरदस्त लाठीचार्ज, देखें वीडियो

spot_img

Related Articles

Latest Articles

यूपी: प्रदेश की नौकरशाही में बड़ी हलचल, एक साथ 95 आईएएस अधिकारियों का हुआ...

0
लखनऊ: प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 95 अफसरों को क्रिसमस के अवसर पर पदोन्नति का तोहफा दिया है। आजमगढ़ के मंडलायुक्त मनीष...

भारतीय सीमा में पाक घुसपैठिए का एनकाउंटर, बीएसएफ की चेतावनी के बावजूद किया प्रवेश...

0
श्रीगंगानगर: श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती इलाके में पाक की ओर से सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिये को बीएसएफ के...

गोवा में कैलंगुट बीच के पास पर्यटकों से भरी नाव पलटी; हादसे में एक...

0
पणजी।  उत्तरी गोवा में कैलंगुट बीच के पास अरब सागर में पर्यटकों से भरी नाव के पलट जाने से एक शख्स की मौत हो...

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने 10,000 नवगठित M-PACS, डेयरी व मत्स्य सहकारी समितियों का...

0
नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में 10,000 नवगठित बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS), डेयरी व मत्स्य...

रोडवेज की बस खाई में गिरी, चार लोगों की मौत, दो दर्जन घायल  

0
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। नैनीताल जिले के भीमताल में रोडवेज की बस खाई में गिर गई। बताया...