
टीम थालसेवा(लिटिल मिरकल्स फाउंडेशन, रजि)ने इस बार दीवाली पर शहरवासियों से पटाखो के प्रदूषण से दूर रहकर ,करीब पांच सौ गरीबो की झोपड़ियों में सोलर लालटेन लगाने का अभियान “रोशनी सेवा”शुरू किया है. टीम थालसेवा ने 23 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक इस अभियान को पूरा करना है. श्री मानसेरा ने बताया कि जरूरतमन्दो की झोपड़ियों का पहले सर्वे करवाया जाता है फिर उनके घरों में जाकर सोलर लालटेन लगा दी जाती है.उन्होंने बताया “रोशनीसेवा”के इस अभियान को शहरवासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है.हमारा उद्देश्य यही है कि लोगो को प्रदूषण के प्रति जागरूक करके,उन्हें सामाजिक दायित्वों और सेवा कार्यो से जोड़ा जाए.
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव में सतपाल महाराज की बड़ी रैली
टीम थालसेवा के रोशनी सेवा अभियान से जुड़िये इस साल दीवाली पर किसी गरीब की झोपड़ी को सोलर लालटेन से रोशन करें.आपके 500 रु से किसी गरीब का घर रोशन हो सकता है.
संपर्क :9897396666
Paytm no 6398829493
littlemiraclesfoundation@gmail.com
Facebook Comments