उत्तराखंड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की कमी के साथ ही है राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा की शुरुआत कर दी है. फिलहाल स्थानीय लोगों के लिए यह यात्रा खोली गई है ल. सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि रुद्रप्रयाग चमोली और उत्तरकाशी के लोग ही फिलहाल अपने-अपने जिलों से संबंधित स्थानों में यात्रा कर सकेंगे.
रुद्रप्रयाग के रहने वाले लोग केदारनाथ धाम, चमोली जिले के निवासी बदरीनाथ धाम जबकि उत्तरकाशी जिले के निवासी गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा कर सकेंगे हैं. शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि देवस्थान प्रबंधन बोर्ड इसके लिए विस्तृत एसओपी जारी करेगा. उन्होंने बताया की प्रदेश वासियों की सुरक्षा सरकार सबसे बड़ी प्राथमिकता है. इसलिए जो भी निर्णय लिया जाएगा उसमें जनहित का विशेष ध्यान रखा जाएगा.