ऋषिकेश: केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने आज मानवता का फर्ज निभाते हुए एक नौजवान को जीवनदान दिया है। बहुत कम ऐसा देखने को मिलता है जब कोई माननीय सड़क पर दुर्घटना से तड़प रहे लोगों की ओर ध्यान देते हो लेकिन केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने मानवता का फर्ज निभाते हुए एक व्यक्ति जीवनदान दिया है।
जी हां आज बदरीनाथ हाईवे पर मुनि की रेती से करीब 10 किलोमीटर आगे ब्रह्मपुरी के पास स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण चमोली, गोपेश्वर का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने तत्काल घायल को सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कर उसकी जान बचा ली।
आपको बता दें कि सोमवार को दोपहर में करीब ढाई बजे बदरीनाथ हाईवे पर चमोली गोपेश्वर निवासी उमेश त्रिपाठी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हाईवे किनारे पड़ा हुआ था। उसके सिर में चोटें आ गई थी। इसी दौरान अपने वाहन से रुद्रप्रयाग जा रहे केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने अपना वाहन रुकवाकर घायल व्यक्ति के बारे में पूछताछ की। उन्होंने तत्काल घायल व्यक्ति को बेहोशी की हालत में अपने वाहन से ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल व्यक्ति के परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई। अब व्यक्ति का स्वास्थ्य सामान्य बताया जा रहा है।