देहरादून: यशपाल आर्य के इस्तीफे के बाद कैबिनेट में खाली चल रही एक मंत्री पद की सीट को सीएम ने नहीं भरने के संकेत दिए हैं। शनिवार को उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूछे गए पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी विभागों को जहां जाना था वहां पहुंच चुके हैं।
सीएम के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कैबिनेट का खाली चल रहा मंत्री पद मुश्किल ही भरा जाएगा। हाल ही में कैबिनेट मंत्री और बाजपुर विधायक यशपाल आर्य ने अपने बेटे नैनीताल विधायक संजीव आर्य के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की थी। जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दिया दे दिया था। उसी के बाद से कैबिनेट का एक पद खाली चल रहा है।