गणतंत्र दिवस से पहले देश को दहलाने की साजिशें सामने आ रही हैं. देश की राजधानी दिल्ली, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में आज सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी साजिश नाकाम की हैं. पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में आईईडी मिलने से हड़ंकप मच गया. बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय कर दिया है. वहीं, श्रीनगर के ख्वाजा बाजार में भी आईईडी बरामद किया गया. इसके अलावा पंजाब में आरडीएक्स की बड़ी खेप बरामद की गई है. पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है.
J&K: A grenade placed inside a pressure cooker was found in Khwaja Bazar of Nowhatta, Srinagar earlier today. The grenade was later diffused by a bomb disposal squad. pic.twitter.com/Vq63Xft7p0
— ANI (@ANI) January 14, 2022
इन तीन अलग-अलग घटनाओं के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं. स्पेशल टास्क फोर्स ने अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा के पास धनोए कला गांव से आरडीएक्स की बड़ी खेप बरामद की. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और खालिस्तानी आतंकियों ने आरडीएक्स को चुनाव के दौरान धमाके करने के लिए भेजा है. आरडीएक्स 5 किलो से ज्यादा बताया जा रहा है. पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.
The weight of recovered IED recovered from Ghazipur was approximately 3 kg. NSG received information from Delhi Police around 11 am and the explosive was defused around 1.30 pm: NSG
— ANI (@ANI) January 14, 2022
Visuals of forensic team from the spot. pic.twitter.com/VBWvWVa15u
बता दें कि एक दिन पहले ही नवांशहर पुलिस ने पठानकोट आर्मी कैंप में हैंड ग्रेनेड विस्फोट मामले में गिरफ्तार छह आरोपितों से पूछताछ के बाद 2.5 किलो आरडीएक्स और एके-47 के 12 कारतूस बरामद किए थे. उधर, श्रीनगर के ख्वाजा बाजार में प्रेशर कुकर बम बरामद किया गया है. प्रेशर कुकर के अंदर आईईडी लगाई गई थी. कुकर को एक बोरे में छिपाकर रखा गया था. आतंकियों की इस साजिश का पता चलते ही पुलिस बम निरोधक दस्ते केस साथ मौके पर पहुंच गई. इसे निष्क्रिय कर दिया गया है. उधर, राजधानी दिल्ली के गाजीपुर में फूल मंडी में एक लावारिस बैग में आईईडी बरामद मिला. लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. बैग में बम की सूचना पर जिला पुलिस, स्पेशल सेल के अधिकारियों के साथ दमकल और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया था. बम को निष्क्रिय करने के लिए जेसीबी से एक गड्ढा खोदा गया. गड्ढे में बम को डाला गया और फिर जोरदार धमाका हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.