देहरादून: नेहरू युवा केंद्र देहरादून एवं सीआईएमएस कॉलेज कुआंवाला देहरादून के संयुक्त अभियान में आज मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें घर-घर से मिट्टी एवं चावल एकत्रित किए गए।
सीआआईएमएस कॉलेज के अध्यक्ष ललित जोशी ने सभी प्रतिभागियों को पच प्रण की शपथ दिलाई और नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक रुचि नारायण त्यागी जी ने मेरी माटी मेरे देश के बारे में विस्तृत जानकारी दी और नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार जी कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पूरे देश में चलाया जाएगा और उसके बाद जो गांव से मिट्टी और चावल इकट्ठे करके लाई गई है उसको कर्तव्य पथ पर एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा।मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र द्वारा पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है।
आज इस कार्यक्रम में लगभग 250 प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया। कार्यक्रम में सी आई एम एस कॉलेज के एम डी संजय जोशी कैप्टेन मोहित बिष्ट आदि मौजूद रहे।