देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापेमारी की। इसके साथ ईडी ने नंद विहार कॉलोनी में पूर्व डीएफओ किशन चंद के आवास पर छापेमारी की। अब आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर पर भी ईडी ने रेड मारी है।
टीम उनके घर पर ही मौजूद है। सामने आई जानकारी की मानें तो ईडी ने नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई है। मशीन उनके आवास पर पहुंच गई है। बता दें कि आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीसीबी) के नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम प्रोजेक्ट (एनसीएपी) के अंतर्गत कार्यरत महिला ने बोर्ड के सदस्य सचिव व आईएफएस अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया थे। इस मामले में राजपुर थाना पुलिस ने सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
#WATCH | Dehradun: ED raids the house of IFS officer Sushant Patnaik. ED has also ordered a note-counting machine. pic.twitter.com/A5nX16T75i
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 7, 2024