23 C
Dehradun
Sunday, August 24, 2025


spot_img

दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे को लगाया गया 17.50 करोड़ का इंजेक्शन

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बच्चों के जेके लोन अस्पताल में मंगलवार को 23 महीने के ह्दयांश को 17.50 करोड़ रूपए का इंजेक्शन लगाया गया है। अस्पताल में रेयर डिजीज यूनिट के प्रभारी डॉ. प्रयाशु माथुर और और उनकी टीम ने यह इंजेक्शन लगाया है। बच्चे को अमेरिका से मंगवाया गया जोल गेनेस्मा इंजेक्शन लगाया गया है।
ह्दयांश स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है,जिसके इलाज के लिए इंजेक्शन की जरूरत थी। परिवार ने क्राउड फंडिंग ( लोगों से ) पैसे जुटाने में लगा था। इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं सरकारी कर्मचारियों ने भी मदद की थी।
जानकारी के अनुसार ह्दयांश के पिता नरेश शर्मा और मां शमा की शादी सात साल पहले हुई थी। पहले उनके बेटी हुई थी,जिसकी उम्र अब छह साल है। बेटी के बाद ह्दयांश का जन्म हुआ तो पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। ह्दयांश का जन्म सिजेरियन प्रसव के दौरान हुआ था।
जन्म के समय ह्दयांश की कोई परेशानी नहीं थी। छह महीने तक ह्दयांश अच्छी तरह रहता था। छह महीने बाद जब स्वजनों ने ह्दयांश को किसी सहारे से खड़ा करने की कोशिश की तो वह खड़ा नहीं हो सका। इस पर चिकित्सकों को दिखाया । कई चिकित्सकों को दिखाया तो बीमारी का पता चला । यह दुर्लभ बीमारी है। बीमारी की वजह से ह्दयांश घुटनों के बल चल भी नहीं पा रहा था। स्वजनों को जानकारी मिली तो साढ़े 17 करोड़ रूपए के इंजेक्शन का पता चला है।
इंजेकशन से उपचार होने की बात सामने आई भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर और सरफराज खान ने भी ह्दयांश को लेकर लोगों से अपील की । ह्दयांश के पिता मूल रूप से अलवर जिले के निवासी हैं। लेकिन वर्तमान में राजस्थान पुलिस में धौलपुर में थाना अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। उनके साथी पुलिसकर्मियों और पुलिस अधिकारियों ने खुद के स्तर पर पैसे जुटाने के साथ ही लोगों से मदद का आग्रह भी किया।
भरतपुर की भाजपा सांसद रंजिता कोली लने इस पूरे मामले में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को आर्थिक मदद के लिए पत्र लिखा था। राज्य सरकार में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेड़म ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर मदद का आग्रह किया था। निर्दलीय विधायक रितु बानावत ने अपने विधायक कोष से ह्दयांश के स्वजनों को 21 लाख रूपए देने के लिए सीएम को पत्र लिखा था। सभी जगह से पैसे एकत्रित होने के बाद अमेरिका से इंजेक्शन मंगवाया गया। यह इंजेक्शन मंगलवार को ह्दयांश को लगाया गया।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

जस्टिस जेबी पारदीवाला के आदेशों से सुप्रीम कोर्ट में उलझन, चीफ जस्टिस को करना...

0
नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश जेबी पारदीवाला के फैसलों ने खुद कोर्ट को उलझन में डाल दिया है। ये मामला...

नैनीताल में मतपत्र मामले में मुकदमा, गोपनीयता भंग करने का आरोप

0
नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में मतपत्र की गोपनीयता भंग किए जाने के मामले में वीडियोग्राफर पर मुकदमा दर्ज किया गया...

मंत्रियों की गिरफ्तारी वाले बिल पर टीएमसी-सपा के बाद AAP भी JPC से बाहर

0
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को हटाने वाले विवादित विधेयकों की जांच के लिए बनी जेपीसी का आम आदमी पार्टी ने बहिष्कार किया है।...

प्रोटोकॉल तोड़ जनता के बीच पहुंचे सीएम धामी, आपदा प्रभावितों की सुनी समस्याएं, हरसंभव...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया एवं आपदा प्रभावित लोगों से भी मिले। इस...

मुख्यमंत्री ने किया थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को चमोली जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली का दौरा किया और प्रभावितों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री...