नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने पर उन्होंने रविवार को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण किया। जेल जाने से पहले उन्होंने अपने माता-पिता के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही अपने बच्चों को भी गले लगाया। इस दौरान वह भावुक नजर आए। आवास से निकलने के बाद वह अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पार्टी नेताओं के साथ राजघाट पहुंचकर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किए। उनके साथ मौजूद अन्य आप नेताओं ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद वह पार्टी नेताओं के साथ कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए गए। यहां उन्होंने भक्ति-भाव से भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की। यहां वह दोनों हाथ जोड़े खड़े नजर आए। पूजा अर्चना करने के बाद वह डीडीयू मार्ग में आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में पहुंचे। यहां सड़क के आस-पास कार्यकर्ता उनका समर्थन करते दिखे। ऐसे में वह अपने आवास से निकलने बाद और तिहाड़ जेल पहुंचने तक अलग-अलग अंदाज में नजर आए।
केजरीवाल ने आवास से निकलते ही गाड़ी के अंदर से हाथ हिलाकर बाहर खड़े अपने समर्थकों का अभिवादन किया। साथ ही, कुछ सैकेंड गाड़ी भी रोकी उसके बाद अपने साथियों के साथ वह राजघाट की ओर रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत और आतिशी समेत उनके कई सहयोगी साथ थे। उन्होंने पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक भी ली। इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ सांसद, मंत्री व नेता मौजूद रहे।
सिविल लाइंस स्थित केजरीवाल के आवास में सुबह से पार्टी नेताओं का आना-जाना लगा था। हर कोई जेल जाने से पहले उनसे मुलाकात करने ले लिए आ रहा था। जैसे ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने काफिले के साथ यहां पहुंचे वैसे ही आस-पास चहल कदमी तेज हो गई। दोपहर तक उनके आवास में पार्टी के नेताओं का तांता लगा रहा। वह अपने आवास से दोपहर तीन बजे से पहले ही निकल गए थे।
जेल जाने से पहले केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले। मुख्यमंत्री आवास को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। स्थानीय पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों व रेपिड एक्शन फोर्स की कई टुकड़ियां तैनात की गईं थीं। दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी समेत कई थाने के प्रभारी मौके पर डटे रहे। पुलिस ने सीएम आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी की हुई थी। सीएम आवास के बाहर धारा-144 लगाकर थी। पुलिस आवास की ओर आने-जाने वाले लोगों को पूछ-ताछ करने के बाद ही प्रवेश दे रही थी। यहां आने वाले वाहनों की भी जांच की जा रही थी। जिसके पास उचित दस्तावेज नहीं थे, उन्हें वापस भेजा जा रहा था। केजरीवाल के पार्टी मुख्यालय में आते ही कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। हर कोई उन्हें जेल जाने से पहले एक बार देखने को बेताब नजर आया। मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान वह कुछ कार्यकर्ताओं से गले और उनका धन्यवाद करते दिखे।
CM अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में किया आत्मसमर्पण, आत्मसमर्पण करने से पहले लिया माता-पिता का आशीर्वाद
Latest Articles
बिना नक्शा मंजूरी निर्माणों पर सीलिंग, अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर एक्शन
देहरादून: मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) द्वारा प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत अवैध निर्माणों और अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए सीलिंग एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई...
यूसीसी का सरल, सुगम और प्रभावी क्रियान्वयन जिला प्रशासन की प्राथमिकता
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में उत्तराखंड समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के प्रभावी परिपालन को लेकर अधिवक्ताओं के साथ...
भारतीय परंपराओं में निहित हैं विश्व की समस्याओं का समाधानः गृह मंत्री
देहरादून। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरूवार को हरिद्वार में आयोजित अखिल विश्व गायत्री परिवार के शताब्दी वर्ष समारोह में गायत्री परिवार द्वारा...
मुख्य सचिव ने धीमी गति के प्रोजेक्ट्स पर जताई नाराजगी, तेजी लाने के दिए...
देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने गुरुवार को सचिवालय में पूंजीगत व्यय, सीएसएस योजनाएं, एसएएससीआई, एसएनए स्पर्श एवं विभागों की व्यय योजनाओं के सम्बन्ध...
उत्तराखंड में रेल अवसंरचना को मिली नई गति, पूर्ण व प्रगतिरत परियोजनाओं की हुई...
देहरादून। रेल सुरक्षा और यातायात सुधार की दिशा में बड़ा कदम, राज्य में कई कार्य पूर्ण, शेष पर समन्वय के निर्देश टनकपुर स्टेशन पुनर्विकास...
















