नई दिल्ली/न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरे के दूसरे दिन न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिसियम इनडोर स्टेडियम पहुंचे। उनके यहां पहुंचने से पहले भारतवंशी कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं । इसके बाद पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अर्थव्यवस्था, पर्यावरण से लेकर वैश्विक संकटों समेत अनेक मुद्दों पर भारत के रुख को दुनिया के सामने रखा। प्रधानमंत्री ने कहा, “आपका ये आयोजन वाकई शानदार रहा है। यहां पर जो सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए वो अद्भुत थे। मुझे मालूम हुआ कि यहां हजारों लोग आना चाहते थे, लेकिन जगह कम पड़ गई। जो लोग यहां नहीं आ पाए, मैं उनसे क्षमा चाहता हूं, उनसे आगे मुलाकात होगी। किसी और दिन, किसी अन्य स्थान पर। उत्साह ऐसा ही होगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अभी कुछ दिन पहले भी पेरिस ओलंपिक खत्म हुए हैं। जल्द ही आप भारत में भी आप ओलंपिक के साक्षी बनेंगे। हम ओलंपिक की मेजबानी के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज जब भारत वैश्विक मंच पर बोलता है, तो दुनिया सुनती है। कुछ समय पहले जब मैंने कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है। तब सभी ने सुना था ” उन्होंने आगे कहा, “आज भारत की प्राथमिकता दुनिया में दबाव बढ़ाने की नहीं, बल्कि अपने प्रभाव को बढ़ाने की है।” प्रधानमंत्री ने कहा, “हम विश्व में दबदबा नहीं चाहते, हम विश्व में सहयोग देना चाहते हैं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कार्बन उत्सर्जन में भारत की भूमिका न के बराबर है। दुनिया को बर्बाद करने में हमारी कोई भूमिका नहीं है। हमने ग्रीन ट्रांजिशन का रास्ता चुना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अब भारत पीछे नहीं चलता है। अब भारत नई व्यवस्थाएं बनाता है। अब भारत नेतृत्व करता है। भारत ने डिजिटल सार्वजनिक ढांचे की नई अवधारणा दुनिया को दी है। इसने पारदर्शिता को बढ़ावा दिया है। यह भ्रष्टाचार को भी कम करता है। उन्होंने यूपीआई का जिक्र करते हुए कहा, आपके पास आज जेब में वॉलेट है। लेकिन भारत में लोगों के पास जेब में मोबाइल के साथ वॉलेट है। उन्होंने कहा, भारत अब रुकने वाला नहीं है, थमने वाला नहीं है।
प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर कहा, सरकार जो करोड़ों घर बनवाएं हैं, उनकी रजिस्ट्री महिलाओं के नाम हुई है। जो करोड़ों बैंक खाते खुले, उसमें आधे से ज्यादा खाते महिलाओं के खाते खुले। दस साल में भारत की दस करोड़ महिलाएं एमएसएमई योजना से जुड़ी हैं। हम भारत में कृषि को तकनीकी से जोड़ने में अनेक प्रयास कर रहे हैं। उसमें आज खेती-किसानी में भरपूर में ड्रोन का उपयोग आज भारत में नजर आता है। शायद ड्रोन आपके लिए नई बात नहीं है। लेकिन नई बात है कि इसकी जिम्मेदारी महिलाओं के पास है। आज हम हजारों महिलाओं को ड्रोन पायलट बना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अब भारत अवसरों की भूमि है। अब भारत अवसरों का इंतजार नहीं करता। अब भारत अवसरों का निर्माण करता है। बीते दस वर्षों में भारत ने हर क्षेत्र में अवसरों का एक लॉन्चिंग पैड तैयार किया है। सिर्फ एक दशक में ही पच्चीस करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये कैसे हुआ। ये इसलिए हुआ, हमने पुरानी सोच बदली और एप्रोच बदली। हमने गरीब को सशक्त करने पर फोकस किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, एक दशक में भारत दसवें नंबर से पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया। अब हर भारतीय चाहता है कि भारत जल्दी से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने। आज देश के एक बड़े वर्ग की उम्मीद पूरी हो रही है। पिछले दस साल में करोड़ों को ग्रीन कुकिंग गैस की सुविधा मिली है। उनके घरों में साफ पीने का पानी पहुंच रहा है। उनके घरों में बिजली पहुंची। अब भारत के लोग गुणवत्तापूर्ण जीवन चाहते हैं। अब भारत के लोगों को सिर्फ सड़क नहीं बल्कि एक्सप्रेसवे चाहिए। अब लोगों केवल ट्रेन नहीं बल्कि हाईस्पीड ट्रेन चाहिए।
अमेरिका में प्रवासी भारतीयों के बीच गरजे पीएम मोदी
Latest Articles
राजस्थान में चलती बस में लगी भीषण आग, 20 से अधिक यात्रियों की मौत,...
जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर एक चलती एसी बस में लगी भीषण आग ने भयावह रूप ले लिया। हादसे में अब...
‘एलओसी पर मारे गए 100 से अधिक पाकिस्तानी आतंकी.., डीजीएमओ ने दिखाए ऑपरेशन सिंदूर...
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने दुनियाभर से आए सेनाध्यक्षों को बताया है कि भारत ने पाकिस्तान की हरकतों पर लंबे वक्त तक संयम से...
राज्यसभा चुनाव में दो नामांकन रद्द, अब सात प्रत्याशी मैदान में
जम्मू : राज्यसभा में नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद अब मैदान में सात प्रत्याशी रह गए हैं। इनमें चार नेशनल कॉन्फ्रेंस और तीन...
भारतीय मूल के अमेरिकी एश्ले तेलीस के घर मिले हजारों गोपनीय दस्तावेज; चीनी अधिकारियों...
वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारी रहे भारतीय मूल के एश्ले जे तेलीस पर गोपनीय दस्तावेज रखने और चीन के अधिकारियों से संपर्क...
सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए 11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक...
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि राज्य के सभी मनरेगा श्रमिकों को शीघ्रता पूर्वक भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार...