नई दिल्ली। तिरुपति के लड्डू में पशु चर्बी के इस्तेमाल को लेकर उठे विवाद के बीच आध्यात्मिक गुरु और ऑर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने मंदिरों से संबंधित मामलों की देखरेख के लिए आध्यात्मिक नेताओं की एक समिति के गठन का अनुरोध किया है। रविवार को उन्होंने कहा कि मंदिरों में भी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, मुस्लिम निकाय या ईसाई निकाय जैसे बोर्ड होने चाहिए, जोकि मंदिर के संबंध में बड़े फैसले लेने और उनकी देखरेख में सक्षम हों। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भी एक व्यक्ति होना चाहिए, लेकिन उसे छोटी भूमिका निभानी होगी। स्वयं निर्मित वीडियो में श्री श्री रविशंकर ने खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘हमने इतिहास की किताबों में पढ़ा है कि 1857 में सिपाही विद्रोह कैसे हुआ था। और अब हम देख रहे हैं कि इन लड्डू से हिंदुओं की भावनाओं को कितनी ठेस पहुंची है।’
श्री श्री रविशंकर ने कहा, ‘यह ऐसी चीज है, जिसे माफ नहीं किया जा सकता। यह दुर्भावनापूर्ण है और इस प्रक्रिया में शामिल लोगों के लालच की पराकाष्ठा है। इसलिए, उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उनकी सारी संपत्ति जब्त कर ली जानी चाहिए और जो भी इस प्रक्रिया में दूर-दूर तक शामिल है, उसे जेल में डाल दिया जाना चाहिए। हमें सिर्फ लड्डू ही नहीं, बल्कि हर खाद्य उत्पाद की जांच करनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘बाजार में उपलब्ध घी का क्या? क्या कोई यह जांच रहा है कि वे उसमें क्या डाल रहे हैं? जो लोग खाद्य पदार्थों में मिलावट करते हैं और उस पर शाकाहारी होने का ठप्पा लगाते हैं और उसमें किसी भी तरह का मांसाहारी पदार्थ मिलाते हैं, उन्हें बहुत कड़ी सजा मिलनी चाहिए।’ आईएएनएस के अनुसार, आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि मंदिर के प्रसाद में पशु की चर्बी का होना घृणित से भी अधिक है।
‘सरकार और प्रशासन नहीं, भक्तगण करें मंदिरों का संचालन’: श्री श्री रविशंकर
Latest Articles
धामी सरकार की सख्ती, क्रिसमस, नववर्ष पर होटल-रेस्टोरेंट और मिठाई प्रतिष्ठानों पर विशेष खाद्य...
देहरादून। आगामी क्रिसमस और नववर्ष के दौरान आमजन को सुरक्षित, शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी...
‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार‘ अभियान के तहत न्याय पंचायतों में लगाए जाएंगे...
देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने मंगलवार को सचिवालय में जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। बैठक के दौरान ‘जन-जन...
एनआईए ने दाखिल की 1597 पन्नों की चार्जशीट, पाकिस्तानी आतंकी संगठन LeT और TRF...
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले के मामले में सात आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। इसमें...
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा बंधुओं को लाया जाएगा भारत, एयरपोर्ट पर उतरते ही...
नई दिल्ली। गोवा के नाइट क्लब में आग लगने की घटना के बाद देश छोड़कर फरार हुए लुथरा बंधुओं को मंगलवार को थाईलैंड से...
हुसैनीया पैलेस में PM मोदी का स्वागत, किंग अब्दुल्ला संग द्विपक्षीय मुद्दों पर की...
अम्मान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के क्रम में जॉर्डन पहुंच चुके हैं। पहले जहां एयरपोर्ट पर जॉर्डन के पीएम जाफर...
















