देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देशों के क्रम में “स्वस्थ मतदाता-स्वस्थ लोकतंत्र” की थीम पर रविवार को हाथीबड़कला स्थित सर्वे स्टेडियम में 10 किमी दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में भारतीय सेना, आईटीबीपी, उत्तराखण्ड पुलिस, सर्वे ऑफ़ इंडिया, सचिवालय एथलेटिक क्लब समेत एक हज़ार से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में एडिशनल सर्वेयर जनरल श्याम वीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि विजेताओं को सम्मानित किया। दौड़ में विभिन्न श्रेणियों के एक हज़ार से अधिक प्रतिभागियों ने कार्यक्रमानुसार प्रातः 6 बजे ग्राउंड में एकत्र होकर श्रेणीवार चेस्ट नम्बर प्राप्त किए। प्रातः 7 बजे अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे व मुख्य अतिथि एडिशनल सर्वेयर जनरल ने सभी प्रतिभागियों श्रेणीवार एक-एक कर फ्लैग ऑफ करते हुए रवाना किया। प्रतिभागी सर्वे स्टेडियम से न्यू कैंट रोड होते हुए महिंद्रा ग्राउंड का चक्कर लगाते हुए पुनः सर्वे स्टेडियम पहुंचे।
ये रहे विजेताः ग्रुप ए में पहला दूसरा तीसरा स्थान भारतीय सेना के नाम रहा जिसमें पहले स्थान पर सचिन, दूसरे स्थान पर गौरव भट्ट, तीसरे स्थान पर अनिल, चौथे स्थान पर आशीष रावत एवं पांचवें स्थान पर अनिल गेसवाल रहे। ग्रुप बी में पहले स्थान पर अनंत रावत, दूसरे स्थान पर वीरेंद्र चौधरी, तीसरे स्थान पर कलम सिंह, चौथे स्थान पर विशाल एवं पांचवें स्थान पर राजेंद्र प्रसाद रहे। कॉलेज स्टूडेंट्स की कैटेगरी “ग्रुप सी” में पहले स्थान पर नीरज कुमार, दूसरे स्थान पर वीरेंद्र सिंह, तीसरे स्थान पर पमित कुमार, चौथे स्थान पर आयुष एवं पांचवें स्थान पर चंद्रप्रकाश रहे।
महिला कैटेगरी “ग्रुप डी” में पहले स्थान पर तनुश्री चौहान, दूसरे स्थान पर नेहा, तीसरे स्थान पर गुड़िया, चौथे स्थान पर मोनिका, पांचवे स्थान पर राधा यादव रही। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि इस दौड़ का उद्देश्य नागरिकों को मतदान सम्बंधी गतिविधियों के बारे जागरुक करना है। उन्होंने कहा कि आगामी 25 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस की गतिविधियों के क्रम में इस दौड़ का आयोजन किया गया। आयोजन की नोडल उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुक्ता मिश्र ने आयोजन में सहयोग देने वाले समस्त विभागों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी देहरादून, अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून, स्वीप यूथ आइकन ओलंपियन मनीष रावत सहित भारतीय सेना, आईटीबीपी, पुलिस, सर्वे ऑफ इंडिया के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
”स्वस्थ मतदाता-स्वस्थ लोकतंत्र” की थीम पर किया गया 10 किमी दौड़ का आयोजन
Latest Articles
पोलैंड ने अपने वायु क्षेत्र में तैनात किए लड़ाकू विमान, रूसी ड्रोन हमलों की...
वारसॉ। पोलैंड ने ड्रोन हमलों की आशंका के चलते यूक्रेन की सीमा के पास अपने वायु क्षेत्र में लड़ाकू विमानों की तैनाती की है।...
नौसेना को मिला दूसरा पनडुब्बी रोधी युद्धक पोत ‘अंद्रोथ’, अत्याधुनिक कॉम्बैट सिस्टम है लैस
नई दिल्ली: भारतीय नौसेना को दूसरा पनडुब्बी रोधी युद्धक पोत 'अंद्रोथ' मिल गया है। रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक उपक्रम कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड...
तिब्बत के पूर्व PM का दावा- नेपाल के मुद्दों में हस्तक्षेप कर रहा चीन;...
नई दिल्ली: तिब्बत के पूर्व निर्वासित प्रधानमंत्री लोबसांग सांगेय ने नेपाल में चीनी दूतावास के अधिकारियों पर स्थानीय मामलों में सीधे हस्तक्षेप करने का...
‘दादा-दादी की संपत्ति पर पोता-पोती नहीं कर सकते दावा’, दिल्ली हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि माता-पिता के जिंदा रहते पोता या पोती दादा की संपत्ति में हिस्सेदारी का दावा नहीं कर...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के लोगों से शांति और विकास की राह पर...
इंफाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंफाल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी पूर्वोत्तर भारत की सदी है। उन्होंने...