13.2 C
Dehradun
Saturday, February 22, 2025
Advertisement

उत्तराखंड से बाहर वाले नहीं खरीद पाएंगे 11 पहाड़ी जिलों में कृषि, उद्यान की जमीन

देहरादून। हिमाचल से अधिक सख्त भू कानून का सपना बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूरा कर दिया है। उत्तराखंड के पहाड़ की कृषि, उद्यान की जमीन को बचाने को धामी सरकार के भू कानून में सख्त प्रावधान किए गए हैं। अब हरिद्वार, उधमसिंहनगर को छोड़ कर राज्य के शेष 11 पहाड़ी जिलों में बाहर का कोई भी व्यक्ति कृषि, उद्यान के लिए जमीन नहीं खरीद पाएगा।
धामी सरकार ने बुधवार को सख्त भू कानून को मंजूरी दी। अब उत्तराखंड में 11 जिलों में दूसरे राज्य के लोग नहीं खरीद पाएंगे कृषि, उद्यान के लिए जमीन। हरिद्वार, उधम सिंह नगर को छोड़ बाकी 11 जिलों में जमीन खरीद प्रतिबंधित कर दी गई है।
निकाय सीमा में तय भूउपयोग से हटकर जमीन के इस्तेमाल करने पर भी सख्त कार्रवाई होगी। धामी सरकार ने भू कानून को बेहद सख्त बना दिया है। त्रिवेंद्र रावत सरकार के 2018 के सभी प्रावधान निरस्त कर एक बड़ा साहसी फैसला लिया गया है। अब राज्य में साढ़े 12 एकड़ से अधिक जमीन खरीद की मंजूरी नहीं दी जाएगी। पहाड़ों पर चकबंदी और बंदोबस्ती को तेजी से पूरा किया जाएगा।दूसरे राज्य के लोगों के लिए राज्य में जमीन खरीदना बेहद मुश्किल हो जाएगा। जमीनों की खरीदारी के लिए अब डीएम अनुमति नहीं दे पाएंगे। प्रदेश में जमीन खरीद के लिए पोर्टल बनाया जाएगा। पोर्टल में राज्य के बाहर के लोगों की एक एक इंच जमीन खरीद का ब्यौरा दर्ज होगा।
निकाय सीमा से बाहर दूसरे राज्य के लोगों को जमीन खरीदने को शपथ पत्र अनिवार्य रूप से देना होगा। उनकी जमीन को आधार से लिंक किया जाएगा। एक परिवार में दो लोगों के तथ्य छुपाकर जमीन खरीदने पर सख्त कार्रवाई के रूप में जमीन सरकार में निहित कर दी जाएगी। सभी डीएम को राजस्व परिषद और शासन को सभी जमीनों की खरीद की रिपोर्ट नियमित रूप से देनी होगी। नगर निकाय सीमा में जमीनों के तय भू उपयोग के अंतर्गत ही लोग उसका इस्तेमाल कर पाएंगे। राज्य से बाहर के लोगों के इसका दुरुपयोग करने सरकार स्तर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। नियमों से हटकर किए गए इस्तेमाल पर जमीन सरकार में निहित की जाएगी।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

केरल रेलवे डिवीजन ने लोको पायलटों के लिए शीतल पेय, माउथवॉश पर प्रतिबंध का...

0
तिरुवनंतपुरम। दक्षिणी रेलवे जोन के तिरुवनंतपुरम मंडल ने कुछ वस्तुओं के सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया था, वहीं अब इस आदेश को केरल रेलवे...

‘अब्बास अंसारी के खिलाफ 10 दिन में जांच पूरी करो’, यूपी पुलिस को सुप्रीम...

0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट में आरोपित विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ अपने आदेश को रिकॉल करते उत्तर प्रदेश पुलिस को दस...

विधानसभा सभा में पारित हुआ भू कानून विधेयक

0
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा सभा में भू कानून संशोधन विधेयक (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) (संशोधन) विधेयक पारित हुआ। यह विधेयक...

भारत-बांग्लादेश सीमा बलों के बीच शुरू होगी नई हॉटलाइन, 99 नए क्षेत्रों पर लगेगी...

0
नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश अपने-अपने सीमा सुरक्षा बलों के उप कमांडरों के बीच एक नई हॉटलाइन शुरू करने पर सहमत हुए हैं। अभी...

अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान कार्यालय का स्पीकर ने किया उद्घाटन

0
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय, देहरादून के नव निर्मित बहुउद्देशीय भवन में अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस...