12.4 C
Dehradun
Wednesday, January 21, 2026


यूपी में बंपर रोजगार, 800 एकड़ भूमि का अधिग्रहण, लखनऊ के पास इंडस्ट्रियल हब को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान

लखनऊ। औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए संडीला औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने संडीला औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार की योजना पर काम शुरू कर दिया है। संडीला औद्योगिक क्षेत्र में 1,788 एकड़ में फेज-1, फेज-2 व फेज-4 का निर्माण किया जा चुका है। अब फेज-3 के लिए 800 एकड़ भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव यूपीसीडा ने शासन को भेजा है। वर्तमान में इस औद्योगिक क्षेत्र में 550 औद्योगिक इकाईयां स्थापित हैं।
लखनऊ से हरदोई रोड पर 68 किलोमीटर दूर स्थित संडीला औद्योगिक क्षेत्र अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है। 1,788 एकड़ में फैले इस औद्योगिक क्षेत्र में कई बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा अपनी इकाईयों की स्थापना के बाद लगातार निवेश बढ़ रहा है।
बेहतर रोड कनेक्टिविटी के मद्देनजर पिछले कुछ वर्षों में संडीला में हल्दीराम, बालाजी वेफर्स, वरुण बेवरेज, ब्रिटिश पेंट, बर्जर पेंट, आइटीसी, श्रीगंग इंडस्ट्रीज और एलाइड प्रोडक्ट्स लिमिटेड, हिंदुस्तान फूड्स लिमिटेड व वेब्ले स्काट जैसी कंपनियों ने अपनी इकाईयों की स्थापना की है।
वरुण बेवरेजेज ने 600 करोड़ रुपये, बालाजी वेफर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 550 करोड़ रुपये, हल्दीराम 350 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान फूड्स लिमिटेड ने 166 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसी प्रकार श्रीगंग इंडस्ट्रीज और एलाइड प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने 125 करोड़ रुपये, आईटीसी लिमिटेड 800 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
यूपीसीडा के सीईओ मयूर महेश्वरी ने बताया कि संडीला में कई कंपनियों ने अपनी इकाइयों के विस्तार के लिए आवेदन किया है साथ ही कई नए उद्योंगों ने इस औद्योगिक क्षेत्र में निवेश में रुचि दिखाई है। इसके चलते यूपीसीडा ने 800 एकड़ भूमि और अधिग्रहण कर फेज-3 के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है।
भूमि अधिग्रहण व फेज-3 के निर्माण के लिए यूपीसीडा ने प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। अनुमति मिलने के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए किसानों से सहमति ली जा रही है। यूपीसीडा की कोशिश है कि 80 प्रतिशत किसानों से सहमति लेने के बाद ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाए। लखनऊ से करीब होने के नाते संडीला औद्योगिक क्षेत्र में निवेश बढ़ रहा है।कोशिश है कि इस औद्योगिक क्षेत्र में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करा कर इसे और बेहतर तरीके से विकसित किया जाए।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों में आवास विभाग को मिले नए आयाम

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट दिशा-निर्देशों के तहत प्रदेश में आवास एवं नगर विकास से जुड़ी योजनाओं को गति देने के उद्देश्य...

यूसीसी का एक साल, एआई सहायता के साथ 23 भाषाओं में उपलब्ध यूसीसी सेवाएं

0
देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की सेवाएं, अंग्रेजी के अलावा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल सभी 22 भाषाओं में उपलब्ध हैं।...

मुख्य सचिव ने निर्माणाधीन जमरानी एवं सौंग बांध परियोजनाओं की समीक्षा की

0
देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में सिंचाई विभाग द्वारा निर्माणाधीन जमरानी एवं सौंग बांध परियोजनाओं की समीक्षा की। मुख्य सचिव...

भाजपा अध्यक्ष बनते ही चुनावी मोड में आए नितिन नवीन; कई राज्यों के चुनाव...

0
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने पद संभालते ही संगठन को सीधे चुनावी मोड में डाल दिया है।...

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स बोलीं: दुनिया में चल रही ‘स्पेस रेस’, लक्ष्य है चांद...

0
नई दिल्ली: प्रसिद्ध अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने कहा है कि इस समय दुनिया में एक तरह की ‘स्पेस रेस’ जरूर चल रही...