24.4 C
Dehradun
Monday, July 21, 2025

जाति सूचक बोलने से मना किया तो फेंक दिया तेजाब, महिला सहित पांच लोग झुलसे; तीन गंभीर

बिहार: पूर्णिया में जाति सूचक बोलने से मना करने पर युवक के साथ पहले मारपीट की उसके बाद तेजाब फेंक दिया। इस घटना में महिला सहित पांच लोग झुलस गए। तेजाब फेंकने की घटना के बाद अफरातफरी मच गई। सभी घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां तीन युवकों की स्थिति काफी गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना बीकोठी थाना क्षेत्र के बीकोठी बाजार दुर्गा स्थान पास की है। घायलों की पहचान बीकोठी बाजार दुर्गा स्थान निवासी शिपिंन दास के पुत्र निलेश कुमार (17) और रमेश कुमार साह के पुत्र मृत्युंजय कुमार( 17 ) और हिमांशु कुमार(19) के रूप में की गई है। वहीं इस घटना में घायल एक महिला और एक पुरुष की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
घटना के संबंध घायल मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आरोपी युवक राजीव सोनार की ज्वेलर्स की दुकान है। आरोपी युवक राजीव सोनार निलेश को जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करता था, इसके बाद निलेश ने भी राजीव सोनार पर भी जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया। इसी बात को लेकर राजीव और निलेश के बीच मारपीट होने लगी। दोनों के बीच मारपीट होते देख राजीव के पिता पंचू सोनार ने झगड़ा शांत करने के बजाय निलेश को ही तीन चार थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान उसने निलेश को बाजार नहीं आने की चेतावनी देने लगा। उसने कहा कि अगर बाजार में मैंने तुमको देख लिया तो तुमको मनभर पीटूँगा। लड़ाई शांत होने के बाद शनिवार देर शाम निलेश अकेले ही बाजार आया था। बाजार में उसका दोस्त मृत्युंजय भी मोबइल ठीक करा रहा था। बाजार में निलेश को देख राजीव सोनार उसे पकड़कर पीटने लगा। बाजार में निलेश को मारते देख स्थानीय लोगों और उनके दोस्त मृत्युंजय कुमार ने झगड़ा शांत करा दिया।
निलेश और मृत्युंजय दोनों एक साथ घर जाने लगे। तभी बीच रास्ते में ही राजीव सोनार अपने साथियों शक्ति सोनार, पंचू सोनार, कुंदन सोनार, चंदन सोनार, ईश्वर सोनार, प्रिंस सोनार सहित लगभग दर्जनभर लोगों ने घेरकर पकड़ लिया और दोनों के शरीर पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब फेंकने के दौरान एक अन्य महिला और एक बुर्जुग तेज़ाब से झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही जब मृत्युंजय के बड़े भाई हिमांशु आए तो आरोपियों ने उनके ऊपर पर भी तेजाब फेंक दिया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों युवक का इलाज जारी है। दो का अलग अलग अस्पतालों इलाज करवा रहा हैं। बीकोठी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पीड़ित के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं। जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles

UP में अवैध धर्मांतरण में जाकिर नाईक की संस्थाओं से फंडिंग के सुराग, ईडी...

0
लखनऊ: प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के लिए विदेशों से फंडिंग के तार भगोड़े इस्लामिक कट्टरपंथी जाकिर नाईक से जुड़ रहे हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसियाें...

गाजा में नहीं थम रहा मौत का तांडव; मानवीय मदद पाने की कोशिश में...

0
दीर-अल-बलाह। गाजा पट्टी में अलग-अलग जगहों पर मानवीय मदद तक पहुंचने की कोशिश में 85 फलस्तीनियों की मौत हो गई। इनमें से सबसे ज्यादा...

आंध्र प्रदेश शराब घोटाला: ‘हर महीने 50 से 60 करोड़ की रिश्वत लेते थे...

0
अमरावती। आंध्र प्रदेश पुलिस ने 3,500 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले के मामले में एक स्थानीय अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है। इस...

इटावा में निर्माणाधीन केदारनाथ धाम की प्रतिकृति के मंदिर का मामला: बीकेटीसी ले रही...

0
देहरादून। उत्तर प्रदेश के सैफई जिला इटावा में बन रहे श्री केदारनाथ धाम के प्रतिकृति मंदिर का श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति (...

बीकेटीसी एवं नगरपंचायत बदरीनाथ ने पर्यावरण मित्रों का किया सम्मान, वर्दी वितरित की

0
बदरीनाथ। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी )एवं नगरपंचायत बदरीनाथ के संयुक्त तत्वावधान में बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार पर 23 पर्यावरण मित्रों को नगर...