25.1 C
Dehradun
Tuesday, October 14, 2025

केदारनाथ यात्रा में अड़चनों के बीच टूटा लाइफ टाइम रिकार्ड, अब तक पहुंचे 16 लाख 60 हजार तीर्थयात्री

रुद्रप्रयाग। बदलते मौसम, मानसूनी सीजन में आपदाओं और यात्रा के शुरूआती चरण में घोड़े-खच्चरों पर फैले संक्रमण के बावजूद केदारनाथ धाम की यात्रा ने इस बार पिछली यात्रा के रिकार्ड तोड़ दिये हैं। इन दिनों धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है, बावजूद इसके हर रोज बाबा केदार के दर्शनों के लिये भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भक्तों की संख्या भले ही लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन धाम पहुंच रहे हर भक्त को मंदिर के गर्भ गृह में जाकर दर्शन हो रहे हैं।
इस बार की केदारनाथ धाम की यात्रा शुरूआत से ही कई परेशानियों में घिरी रही। यात्रा के शुरूआती चरण में घोड़े-खच्चरों पर संक्रमण फैल गया, जिसके बाद कुछ दिनों तक यात्रियों को पैदल ही आवाजाही करनी पड़ी। इस दौरान डंडी-कंडी संचालकों और हेलीकाप्टर सेवाओं ने यात्रा में अहम योगदान दिया। कुछ दिनों बाद यात्रा सकुशल चलने लगी, लेकिन इसके बाद हेलीकाप्टर क्रैश होने की घटना ने चिंता बढ़ा दी है। फिर मानसूनी सीजन में उत्तराखण्ड के अनेक हिस्सों में आई आपदाओं के कारण भी यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में कमी आई। जुलाई-अगस्त माह में लगातार तेज बारिश होने के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा को कई दिनों तक स्थगित करना पड़ा, लेकिन यात्रियों की भक्ति में कोई कमी नहीं आई। यही कारण है कि केदारनाथ धाम की यात्रा ने पिछली यात्रा को पीछे छोड़ दिया है और नये रिकार्ड कायम करती जा रही है। अभी तक 16 लाख 60 हजार से अधिक तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। जबकि 13 दिन की यात्रा शेष बची हुई है।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि धाम पहुंच रहे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। यात्रा पड़ाव, पैदल यात्रा मार्ग सहित केदारनाथ धाम में यात्रियों के लिये मेडिकल सुविधा के विशेष इंतजाम किये गये हैं। साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इन दिनों धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिये धाम सहित पैदल यात्रा मार्ग पर अलाव की भी व्यवस्था की जा रही है, जिससे यात्रियों को ठंड का सामना न करना पड़े। साथ ही धाम में गर्म पानी की भी व्यवस्था यात्रियों के लिये की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा से जुड़े सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य कर रहे हैं।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

हवाई किराए में उतार-चढ़ाव के तनाव से मिलेगी मुक्ति, एलायंस एयर की नई योजना...

0
नई दिल्ली। विमानन मंत्रालय ने सोमवार को हवाई किराए से जुड़ी एक नई पहल शुरू की। सरकारी स्वामित्व वाली क्षेत्रीय विमानन कंपनी एलायंस एयर...

बिहार चुनाव: EC ने भरोसा बढ़ाने के लिए उठाया कदम, राजनीतिक दलों की मौजूदगी...

0
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले उम्मीदवारों के बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की विश्वसनीयता बढ़ाने के...

‘आरक्षण से नहीं, योग्यता से न्यायिक सेवाओं में आ रहीं 60% महिलाएं’: सुप्रीम कोर्ट

0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि न्यायिक सेवाओं में शामिल होने वाली लगभग 60 फीसदी न्यायिक अधिकारी महिलाएं हैं। शीर्ष कोर्ट...

ईपीएफ से पैसा निकालना हुआ आसान, नियमों में बड़ा बदलाव

0
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सोमवार को कई बड़े फैसलों का एलान किया। ईपीएफओ के बोर्ड ने अपने सात करोड़ से अधिक...

सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिलाः मुख्यमंत्री

0
देहरादून। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों/समूहों/संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्थानीय उत्पादों के स्टॉलों का निरीक्षण कर स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने तथा...