नई दिल्ली: सर्दी की आहट और गिरते तापमान के साथ राजधानी की सांस पर सांसत बढ़ती जा रही है। गुरुवार को कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया है। ऐसे में दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 245 दर्ज किया गया। यह हवा की खराब श्रेणी है। इसके अलावा, एनसीआर में गाजियाबाद की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 307 दर्ज किया, यह हवा की बेहद खराब श्रेणी है। इसके अलावा, गुरुग्राम में 260, नोएडा में 288 और ग्रेटर नोएडा में 272 सूचकांक दर्ज किया गया।
वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि सोमवार को हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच सकती है। ऐसे में सांस के मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, लोगों को आंखों में जलन जैसी समस्या भी हो सकती है। हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि लोगों की दीपावली इस बार भी दमघोंटू हवा में मनेगी।
सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। इसके अलावा, कुछ अन्य इलाकों में एक्यूआई 250 के पार पहुंच गया। दिल्ली के लिए एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा का स्तर और खराब होने वाला है। बृहस्पतिवार को दिल्ली के 20 स्टेशनों का एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। इसके अलावा 13 स्टेशनों पर एक्यूआई मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है।
दिल्ली में हर साल ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगता है। इस साल भी वही हो रहा है। हालांकि, ताजा मामले में प्रदूषण का स्तर ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है। डिसीजन सपोर्ट सिस्टम ने इसके कुछ कारण भी बताए हैं। इसके अनुसार, वायु प्रदूषण में गाड़ियों से निकलने वाले धुएं का सबसे बड़ा हाथ है। इसके अलावा पिछले कुछ घंटों में दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की 136 घटनाएं दर्ज की गई हैं, जो प्रदूषण को बढ़ाने का एक बड़ा कारण हो सकती हैं। इसके अलावा दिल्ली का तापमान भी गिर रहा है, जिस कारण प्रदूषण के कण दूर नहीं जा पा रहे हैं।
दिवाली से पहले ही डराने लगी दिल्ली की हवा, कई इलाकों में बेहद खराब हुई स्थिति, NCR में गाजियाबाद सबसे प्रदूषित
Latest Articles
अमित शाह बोले- जंगलराज की वापसी का प्रतीक है लालू-राहुल की जोड़ी, 14 नवंबर...
सारण: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सारण के तरैया विधानसभा में एनडीए गठबंधन की ओर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए...
सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया विभागों का बंटवारा, खुद संभाले महत्त्वपूर्ण विभाग
गांधीनगर: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार ने कैबिनेट में विभागों का नया बंटवारा कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने खुद सामान्य प्रशासन, प्रशासनिक...
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण पर प्रहार, पराली जलाने और वाहनों पर लगाए गए नए...
नई दिल्ली: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के एनसीआर जिलों के अधिकारियों को पराली जलाने को पूरी...
भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष लाने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल सिन्हा पहुंचे रूस, दल का...
जम्मू: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शुक्रवार एक बेहद खास और ऐतिहासिक मिशन पर रूस पहुंच गए हैं। सिन्हा भगवान बुद्ध...
देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी
देहरादून। उत्तराखंड के रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है-रेल मंत्रालय, भारत सरकार ने देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस (15019/15020) की सेवा आवृत्ति को साप्ताहिक से...