11.6 C
Dehradun
Wednesday, December 3, 2025


खेल विश्वविद्यालय के लिए भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही जल्द पूर्ण की जाएगीः खेल मंत्री

देहरादून। प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में खेल विभाग की समीक्षा बैठक ली। मंत्री ने कहा कि खेल विश्वविद्यालय के लिए भूमि हस्तांतरण करने के संबंध में सैद्धांतिक सहमति बन गयी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही पूर्ण कर ली जायेगी। मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2026 के शैक्षणिक सत्र से पहले खेल विश्वविद्यालय का भूमि पूजन किया जाए। मंत्री ने खेल विश्वविद्यालय में पदों के सृजन की कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। मंत्री ने खेल विश्वविद्यालय में पदों के सृजन के संबंध में मा0 राज्यपाल के साथ होने वाली बोर्ड बैठक को आयोजित कराने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया।
मंत्री चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की समीक्षा करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि योजना के तहत अप्रैल से अब तक की धनराशि लाभार्थियों को प्रदान कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना एवं मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों के लिए आगामी 03-04 माह हेतु बजट डिमांड करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गये हैं।
खेल मंत्री ने कहा कि खेल विभाग अब पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न जॉब देने के लिए यह प्रस्ताव शासन को भेजेगा कि सारे अधिसंख्य पद खेल विभाग में ही सृजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि खेल विभाग में ही अधिसंख्य पद सृजित करते हुए हम अपने खिलाड़ी को विभाग में ही सेवारत करेंगे ताकि वह भविष्य में कंपटीशन के लिए जा सके तथा भविष्य में वह खिलाड़ी कोच के रूप में भी कार्य कर सके।
मंत्री ने आबकारी से घ्1 प्रति बोतल अतिरिक्त शुल्क के रूप में मिलने वाली धनराशि स्पोर्ट्स डिवलेपमेन्ट हेड में न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि गम्भीरता के साथ उन सभी कारणों का जल्द से जल्द निष्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि आबकारी से घ्1 प्रति बोतल अतिरिक्त शुल्क के रूप में मिलने वाली धनराशि स्पोर्ट्स डिवलेपमेन्ट हेड को जल्द से जल्द प्राप्त हो जिससे खिलाड़ियों के हित में कार्य किये जा सकें। मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्रॉफी की समीक्षा करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि वित्त विभाग से स्वीकृति मिलते ही विभाग द्वारा मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। बैठक में विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक आशीष चौहान, अपर निदेशक अजय अग्रवाल, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य राजेश मंमगाई आदि उपस्थित रहे।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

पुतिन की यात्रा से पहले भारत-रूस के बीच बड़ी डील

0
नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर से दो दिवसीय भारत की यात्रा पर रहेंगे। रूस यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के...

संकट में श्रीलंका को मिला भारत का साथ, सनथ जयसूर्या ने पीएम मोदी को...

0
नई दिल्ली: चक्रवात दित्वाह से तबाह हुए श्रीलंका के लिए भारत द्वारा चलाए जा रहे बड़े राहत अभियान के बीच श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी...

8वां वेतन आयोग: पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत, सरकार ने राज्यसभा में साफ की...

0
नई दिल्ली: आठवें वेतन आयोग के गठन के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के बीच सबसे बड़ी चिंता 'पेंशन रिविजन' को लेकर थी।...

दिल्ली की आबोहवा में घुट रहा दम: ‘बेहद खराब’ श्रेणी में हवा, 16 निगरानी...

0
दिल्ली: राजधानी में हवा की दिशा बदलने और स्थानीय कारकों के चलते हवा एक बार फिर से गंभीर श्रेणी की ओर तेजी से बढ़...

प्रियांक को सोशल मीडिया पर शोध के लिए पीएचडी की उपाधि

0
-सोशल मीडिया ने दर्द भी दिया और दवा भी देहरादून। उत्तराखण्ड में कोविड से निपटने में सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई। सोशल...