23.7 C
Dehradun
Sunday, September 8, 2024

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 402 पक्षीयों की प्रजाति,13 साल बाद हुई पक्षी गणना |Postmanindia

विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 13 साल बाद पक्षियों की गणना का कार्य 16 से 18 फरवरी तक चला था. जिसमें कॉर्बेट पार्क के 26 से ज्यादा क्षेत्रों में पक्षी विशेषज्ञों द्वारा पक्षी की प्रजातियों को चिन्हित करने का कार्य किया गया. पार्क के अंदर  24 टीमों ने 3 दिनों तक अलग-अलग जगह पक्षी प्रजातियों को चिह्नित कर उनकी प्रजातियों के बारे में जाना, जिसके नतीजे सामने आये हैं . कॉर्बेट पार्क में कुल 402 प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं.

बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी तक अद्भुत जैव विविधता है.  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंदर 26 से ज्यादा स्थानों पर 3 दिनों तक पक्षी प्रजातियों की गणना की गई थी . यह गणना क्षेत्र के पक्षी विशेषज्ञों एवं वालंटियर के साथ की गई थी. इन 3 दिनों की गणना के दौरान इस मौसम में कुल 402 पक्षी प्रजातियों पाई गई, पक्षी की 402 प्रजातियों में से तीन हॉर्नबिल, 12 कठफोड़वा, 6-6 डव एवं किंगफिशर, 5-5 प्रवासी, गिद्ध, कबूतर और बार्बेट,15 ईगल,14 उल्लू ,8 बुलबुल, 3 बीईटर, 4 स्टोर्क और एक क्रेन की प्रजातियां एवं अन्य प्रजातियां भी पाई गई. इस चरण में आवासीय और स्थानीय प्रवासी पक्षी की कई प्रजातियों भी पाई गई . पक्षी प्रजातियों की गणना दूसरे चरण में भी की जाएगी जिससे अन्य पक्षी प्रजाति जो दूसरे मौसम में आती हैं . उनको भी गणना में शामिल किया जाएगा. इस विषय में जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 16 से  18 फरवरी तक पक्षी प्रजातियों की गणना का कार्य किया गया था जो पूरे साल में जो बर्ड की प्रजातियां की गिनती की जाएगी उसका प्रथम चरण है. इसके अलावा दो और सीजन में जो पक्षी प्रजातियों की गणना की जाएगी . अभी इस सीजन में जो पक्षियों की प्रजातियों की गणना की गई थी, उन्हें कुल 402 प्रजाति के पक्षी चिन्हित किए गए हैं . इसके अलावा मॉनसून और अली विंटर में इसको फिर से रिसाइकल करके दोहराया जाएगा और पूरे साल में हमें पता चलेगा की कितनी प्रजातियां कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पक्षियों की पाई जाती है.

ये भी पढ़ें: दूसरे फेज में वैक्सीनेशन के लिए ऐसे करें कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन

spot_img

Related Articles

spot_img

Latest Articles

सीडीएस चौहान ने मालदीव के राष्ट्रीय रक्षा प्रमुख से की फोन पर बात, सैन्य...

0
नई दिल्ली: सीडीएस जनरल चौहान ने शनिवार को मालदीव के राष्ट्रीय रक्षा बल के प्रमुख मेजर जनरल इब्राहिम हिल्सी से फोन पर बात की।...

आंध्र-ओडिशा सहित कई राज्यों में 10 तक भारी बारिश के आसार; तेलंगाना में अब...

0
नई दिल्ली। तेलंगाना में हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ में 29 लोगों की मौत हो गई है। राज्य की मुख्य सचिव...

असम समझौते की 52 सिफारिशों को लागू करेगी सरकार’, सीएम सरमा बोले- बदलाव 15...

0
गुवाहाटी: मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि असम सरकार मूल लोगों के हितों की रक्षा के लिए असम समझौते के खंड...

40 कारतूसों के साथ विधायक का भाई साथी संग अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर गिरफ्तार

0
-एसएसबी ने भारत- नेपाल सीमा से चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार चंपावत। बनबसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान एसएसबी ने दो...

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने वेल्हम बॉयज स्कूल का निरीक्षण किया

0
देहरादून। उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा वेल्हम बॉयज विद्यालय में तथाकथित घटनाक्रम के सन्दर्भ में आयोग द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। आयोग द्वारा...