23.6 C
Dehradun
Tuesday, July 15, 2025

होली पर्व, पूर्णागिरी मेले, झण्डा मेले व लोकसभा निर्वाचन को लेकर एडीजीपी ने दिए जरूरी निर्देश

देहरादून। होली पर्व एवं माँ पूर्णागिरी मेले, झण्डा मेले, आगामी लोकसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत ए. पी. अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था द्वारा पुलिस मुख्यालय में वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना, परिक्षेत्र प्रभारियों, समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उत्तराखण्ड, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 एवं पुलिस अधीक्षक, रेलवेज के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। होलिका दहन एवं होली पर्व के दृष्टिगत पर्व को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने, विवादित स्थलों आदि के सम्बन्ध में जनपदों में शान्ति समितियों की बैठकें आयोजित कर अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही किये जाने, पर्याप्त मात्रा में पुलिस, पीएसी बल नियुक्त करने, विशेषकर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरते जाने, पूर्व में घटित घटनाओं का भी संज्ञान लेकर सतर्कता बरते जाने एवं आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत भी उक्त पर्व पर विशेष सतर्कता बरते जाने हेतु निर्देशित करते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति, कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये।
26 मार्च को जनपद चम्पावत में मनाये जाने वाले माँ पूर्णागिरी मेले में पर्याप्त संख्या में पुलिसध्पीएसी बल का व्यवस्थान करने, यातायात प्लान तैयार कर उसके अनुरुप कार्यवाही कराये जाने, पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने, पूर्व में घटित घटनाओं का संज्ञान लेकर विशेष सतर्कता बरते जाने तथा पुलिस मुख्यालय एवं अभिसूचना मुख्यालय द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का गहनता से अवलोकन कर उनके अनुरुप कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। 30 मार्च से जनपद देहरादून में मनाये जाने वाले झण्डे मेले में पर्याप्त संख्या में पुलिसध्पीएसी बल का व्यवस्थान करने, यातायात प्लान तैयार कर उसके अनुरुप कार्यवाही कराये जाने, पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने, पूर्व में घटित घटनाओं का संज्ञान लेकर विशेष सतर्कता बरते जाने तथा पुलिस मुख्यालय एवं अभिसूचना मुख्यालय द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का गहनता से अवलोकन कर उनके अनुरुप कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का स्वयं गहनता से अवलोकन कर निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। सभी चैक पोस्ट, एस0एस0टी0, एफ0एस0टी0 की निरन्तर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये। अब तक 9800 लीटर अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 41.5 लाख है तथा 9 कि0ग्रा0 अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी हुई है, जिसकी कीमत लगभग 1.7 करोड है। इस सम्बन्ध में सभी जनपद प्रभारियों को निरन्तर सीजर की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। अब तक 40 प्रतिशत शस्त्र जमा कराये जा चुक है। इस सम्बन्ध में सभी जनपद प्रभारियों को माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में लाईसेन्सी शस्त्रों के सम्बन्ध में जनपदीय स्क्रीनिंग कमेटी के साथ गोष्ठी कर शस्त्रों को जमा कराने की शत-प्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। क्रिटिकल पोलिंग स्टेशनों की पुनः समीक्षा कर तदनुसार सुरक्षा स्कीम बनाने के निर्देश दिये गये। नामांकन की प्रक्रिया शुरु होने के फलस्वरुप प्रतियाशियों की मानक के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुरुप राज्य में वी0वी0आई0पी0 वी0आई0पी0 कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। चुनाव के दौरान राज्य में भ्रमण कार्यक्रमों के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का गहनता से अवलोकन कर उसके अनुरुप कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। सोशल मीडिया पर प्रसारित कानून व्यवस्था, चुनाव आदि संवेदनशील पोस्टोंध्फेक न्यूज की नियमित रुप से मॉनिटरिंग किये जाने तथा भ्रामक पोस्टों के तत्काल खण्डन की कार्यवाही करते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत एस0ओ0पी0 के अनुरुप कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। चुनाव के दृष्टिगत प्रस्तावित रैलियों में सुरक्षा के मानकों के अनुरुप त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles

50 दिन में यूक्रेन के साथ समझौता नहीं किया तो टैरिफ लगाकर सजा दूंगा’,...

0
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर अगले पचास दिनों में यूक्रे युद्ध खत्म करने के लिए कोई समझौता नहीं हुआ,...

बेअदबी पर होगा आजीवन कारावास, नहीं मिलेगी पैरोल; कैबिनेट में बिल को मंजूरी

0
चंडीगढ़: मान सरकार ने बेअदबी पर कानून बनाने को लेकर सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक में पंजाब में पवित्र ग्रंथों के खिलाफ अपराध रोकथाम...

अब MMD डिवाइस के जरिए सांसद दर्ज करा सकेंगे अपनी उपस्थिति; मानसून सत्र से...

0
नई दिल्ली: लोकसभा सचिवालय संसदीय कार्यप्रणाली को लगातार आधुनिक और डिजिटल बना रहा है। इसी क्रम में मानसून सत्र की शुरुआत से पहले लोकसभा...

दिसंबर में धर्मांतरण विरोधी कानून लागू करेगी महाराष्ट्र सरकार; अन्य राज्यों की तुलना...

0
मुंबई: महाराष्ट्र की महायुति सरकार राज्य में धर्मांतरण विरोधी कानून लागू करने जा रही है। राज्य के गृह राज्य मंत्री (ग्रामीण) पंकज भोयर ने...

शिंदे की शिवसेना नेताओं को हिदायत; सार्वजनिक जीवन में अनुशासन बनाएं, कार्रवाई के लिए...

0
मुंबई: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को शिवसेना के नेताओं को सख्त हिदायत दी। उन्होंने पार्टी विधायकों और मंत्रियों से कहा कि...