उत्तराखंड में 1 मार्च यानी आज से से डिग्री कॉलेज पूरी तरीके से ऑफलाइन मोड में संचालित होंगे. बीते शुक्रवार को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद वर्द्धन ने आदेश जारी करते हुए सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए थे. जिसमें उच्च शिक्षा विभाग द्वारा समेस्टर को नियमित रूप से संचालित करने के लिए कहा गया था. आदेश में पूर्व से जारी शासनादेश का हवाला देते हुए पहले और फाइनल सेमेस्टर के छात्रों के साथ ही सभी छात्रों को नियमित रूप से ऑफलाइन पढ़ाई हेतु निर्देश जारी किए गए हैं. प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद वर्द्धन ने बताया कि इस दौरान सुरक्षा मानकों को भी पूरी तरह का विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोविड गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल के अभिभाषण साथ बजट सत्र की शुरुआत, पढ़ें पूरा अपडेट