24 C
Dehradun
Wednesday, July 23, 2025

आसियान का चीन से तकरार, भारत से संबंध सुधारने का करार; पीएम बोले- आखिर हम हैं पड़ोसी

नई दिल्ली। आसियान क्षेत्र के रिश्ते चीन व भारत के साथ किस तरह से आगे बढ़ रहे हैं इसकी एक स्पष्ट बानगी लाओस की राजधानी वियनतीयन में गुरुवार को देखने को मिली। दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के सभी 10 सदस्य देशों के प्रमुखों की बैठक चीन के पीएम ली शियांग के साथ हुई और इसके कुछ घंटे बाद इन नेताओं की मुलाकात भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ आसियान-भारत शिखर बैठक के दौरान हुई। दोनों बैठकों के बाद जारी बयान बताते हैं कि कैसे आसियान के देश के चीन की इस समूचे क्षेत्र में बढ़ती आक्रामकता से असहज व परेशान है तो दूसरी तरफ ये देश भारत के साथ रोबारी, रक्षा व सुरक्षा संबंधों को और मजबूत करने करने को तैयार हैं। आसियान व भारत ने संयुक्त बयान जारी करके बताया है कि वह समुद्री सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करेंगे, रक्षा व सुरक्षा सहयोग प्रगाढ़ करेंगे और साझा सैन्य अभ्यास को बढ़ाएंगे।
आसियान और भारत ने इस पूरे क्षेत्र में शांति, स्थिरता, समुद्री सुरक्षा, नौवहन व हवाई उड़ानों की आजादी व समुद्री इलाके के शांति पूर्ण इस्तेमाल पर बल देते हुए कहा है कि इससे जुड़ी किसी भी विवाद का संयुक्त राष्ट्र के तहत समुद्री कानून समझौते (यूएनक्लोज-1982) के तहत समाधान की वकालत की है। साथ ही साउथ चाइना सी में यूएनक्लोज के तहत निर्धारित आदेश व आचारसंहित को उसके सही मायने में लागू करने की वकालत संयुक्त बयान में की गई है।
पीएम मोदी ने अभी आसियान के साथ अपनी बैठक में भाषण में कहा, हम एक दूसरे के पड़ोसी हैं, ग्लोबल साउथ के साथी सदस्य हैं। हम शांति प्रिय देश हैं, एक दूसरे की राष्ट्रीय अखंडता व संप्रभुता का सम्मान करते हैं।’यह भी परोक्ष तौर पर चीन पर ही निशाना है जो साउथ चाइना सी में आसियान क्षेत्र के कई देशों के भौगोलिक हिस्सों पर दावा करता है।
यह इसलिए महत्वपूर्ण है कि वर्ष 2016 में यूएनक्लोज ने फिलीपींस व चीन के बीच साउथ चाइना सी में विवाद का फैसला फिलीपींस के पक्ष में किया था।
चीन ने इससे मानने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है। भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका, पश्चिमी देश, जापान समेत अधिकांश देश यहां यूएनक्लोज की तरफ से तय आचारसंहिता को लागू करने की बात करते हैं। आसियान-भारत के संयुक्त बयान के उलट चीन के साथ बैठक में आसियान के कई नेताओं ने साउथ चाइना सी से जुड़े विवादों के निपटारे के लिए यूएनक्लोज को लागू करने की वकालत की। जबकि इसी बैठक में चीन के पीएम ली शियांग ने यहां के क्षेत्रीय मुद्दों में बाहरी ताकतों पर हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया। प्राप्त सूचना के मुताबिक फिलीपींस और विएतनाम ने खास तौर पर हाल के दिनों में चीन के आक्रामक व्यवहार का मुद्दा उठाया। जल्द ही आसियान की अध्यक्षता संभालने वाले मलेशियाई पीएम अनवर इब्राहिम साउथ चाइना सी में आचार-संहिता के मुद्दे को शीघ्रता से फैसला करने का आग्रह किया है।
उन्होंने यह भी कहा है कि इसमें हो रही देरी से आचार-संहिता संधि को स्वीकार करने को लेकर संदेह पैदा होता है। दूसरी तरफ शियांग ने कहा कि बाहरी ताकतों के लगातार हस्तक्षेप से इस क्षेत्र में विवाद बढ़ रहा है और इस क्षेत्र के देशों की आर्थिक प्रगति में बाधा उत्पन्न हो रहा है।
गुरुवार को आसियाान-भारत सम्मेलन में पीएम मोदी ने इन देशों के साथ भारत के रिश्तों को प्रगाढ़ करने के दस सूत्रीय सुझाव दिए। इसके तहत वर्ष 2025 को आसियान-भारत पर्यटन वर्ष घोषित किया और इसे बढ़ावा देने के लिए भारत की तरफ से 50 लाख डॉलर योगदान दिया। दोनों तरफ की जनता के बीच संपर्क का नया अभियान शुरू करना, वर्ष 2025 में आसियान-भारत एफटीए में संशोधन करने के अलावा हेल्थ सेक्टर में सहयोग को बढ़ाना, ग्रीन हाइड्रोजन में सहयोग बढ़ाने जैसे मुद्दों को पीएम मोदी ने शामिल किया है।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles

हेली सेवाओं के संचालन में सुरक्षा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के सीएम ने...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक उड्डयन विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं में तेजी लाने के साथ ही राज्य में हेली सेवाओं के संचालन...

डीजीपी ने की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा

0
देहरादून। राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक...

इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडिंग की दिशा में तेजी से कार्य...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में आयोजित उद्योग विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश...

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, राष्ट्रपति को सौंपा त्यागपत्र, स्वास्थ्य का दिया हवाला

0
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। धनखड़ ने अपने इस्तीफे में लिखा, 'मैं स्वास्थ्य को...

हज यात्रा 2026: सऊदी हुकूमत का बड़ा फैसला, हज के दौरान एक ही कमरे...

0
लखनऊ : सऊदी अरब में हज के दौरान पति-पत्नी एक साथ एक ही कमरे मे नही रह सकेंगे। इस बार महिला और पुरुष आजमीन...