
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बदरीनाथ से विधायक महेंद्र भट्ट भी इगास मुहीम में जुड़ गए हैं. भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट आगामी 25 नवंबर को इगास का त्यौहार क्षेत्र के अंतर्गत अपने गाँव ब्रह्मण थाला में मनाएंगे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लुप्त होते लोक पर्वों को पुनर्जीवित करने की मुहिम से प्रवासीजन उत्तराखंड की ओर रुख करेंगे और रिवर्स माइग्रेशन के लिए ऐसे प्रयास बहुत प्रभावी होंगे.
भट्ट ने कहा कि दिवाली के 11 दिन बाद उत्तराखंड के पर्वतीय अंचलों में मनाए जाने वाले इस पर्व को गढ़वाल में ईगास, कुमाऊं में बुढ़ दिवाली कहते हैं. इससे एकादशी बग्वाल भी कहा जाता है. समय के साथ यह लोक पर्व लुप्तप्राय सा हो गया है. हमें लोकपर्वों से जुड़कर और मना कर अपनी संस्कृति अपनी माटी और परंपराओं को अपनी अगली पीढ़ी को अपनी महान विरासत से अवगत कराना चाहिए.
विधायक भट्ट ने जनता से अपील की कि आगामी 25 नवंबर को इगास के दिन सभी संस्थाएं/ संगठन और नागरिक इस लोकपर्व को धूमधाम से मनाएं ताकि अपनी जड़ों से जुड़ने की यह मुहिम और अधिक प्रभावी हो सके. इसी क्रम में उनके क्षेत्र में भी कार्यकर्ता इगास के आयोजन करेंगे और वे स्वयं इस दिन अपने गांव में ईगास मनाएंगे.
भट्ट ने कहा कि फूलदेई, हरेला की तरह इगास के लिए भी इन वर्षों में जनता के बीच रुचि देखी जा रही है. प्रवासी भी बड़ी संख्या में अपने गांव में आकर इन त्योहारों को मना रहे हैं जो कि आधुनिकता की अंधी दौड़ में दौड़ रही भावी पीढ़ी के लिए सुखद संदेश है. और पलायन से खाली होते गांवों के गुलजार होने की उम्मीद बढ़ी है.
Facebook Comments