देहरादून: देहरादून एसएसपी ने एक बार फिर से जिले में 9 दारोगाों के तबादले किए हैं। जिनमें से धारा चौकी प्रभारी शिशुपाल राणा को एसओ रानीपोखरी की ज़िम्मेदारी मिली है। इसके अलावा एसएसपी खंडूरी ने 8 उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है।
उप निरीक्षक जितेंद्र चौहान को थाना प्रभारी रायवाला से एसआईएस शाखा एसएसपी ऑफ़िस भेजा गया है।
उप निरीक्षक अमित कुमार को थाना रायवाला से चौकी प्रभारी नयागांव थाना पटेल नगर का पदभार दिया गया ।
उप निरीक्षक मिथुन कुमार को कोतवाली विकासनगर से चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर के पद पर नियुक्त किया गया।
उप निरीक्षक अरुण अस्वाल को थाना राजपुर से चौकी प्रभारी लक्खी बाग के पद पर स्थानांतरित किया गया।
उप निरीक्षक दीपक धारीवाल को एसओजी से स्थानांतरित कर चौकी प्रभारी झाझरा थाना प्रेमनगर बनाया गया।
उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा को चौकी प्रभारी लखीबाग के पद से स्थानांतरित कर कोतवाली विकासनगर में नियुक्ति दी गयी ।
उप निरीक्षक राजेश असवाल को चौकी प्रभारी नया गांव के पद से स्थानांतरित कर थाना राजपुर भेजा गया ।
उप निरीक्षक प्रदीप रावत को चौकी प्रभारी झाझरा के पद से स्थानांतरित कर कोतवाली विकासनगर में नियुक्ति दी गयी ।