नई दिल्ली: सीबीएसई 10वीं और 12वीं छात्रों के लिए बड़ी खबर है। 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जुलाई के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे। छात्र सीबीएसई परिणाम 2022 को एसएमएस, कॉल, आईवीआरएस या डिजिलॉकर के माध्यम से भी देख सकते हैं।
इस साल देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2 टर्म में आयोजित की गई हैं. सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की टर्म 1 परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थी, जबकि टर्म 2 परीक्षा अप्रैल से जून 2022 के बीच में आयोजित की जा रही है।
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 24 मई 2022 को खत्म हो गई थी. वहीं, सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 जून 2022 को खत्म होगी। हालांकि, सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा के परिणाम स्कूलों में भेज दिए गए थे।