नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने पर उन्होंने रविवार को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण किया। जेल जाने से पहले उन्होंने अपने माता-पिता के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही अपने बच्चों को भी गले लगाया। इस दौरान वह भावुक नजर आए। आवास से निकलने के बाद वह अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पार्टी नेताओं के साथ राजघाट पहुंचकर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किए। उनके साथ मौजूद अन्य आप नेताओं ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद वह पार्टी नेताओं के साथ कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए गए। यहां उन्होंने भक्ति-भाव से भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की। यहां वह दोनों हाथ जोड़े खड़े नजर आए। पूजा अर्चना करने के बाद वह डीडीयू मार्ग में आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में पहुंचे। यहां सड़क के आस-पास कार्यकर्ता उनका समर्थन करते दिखे। ऐसे में वह अपने आवास से निकलने बाद और तिहाड़ जेल पहुंचने तक अलग-अलग अंदाज में नजर आए।
केजरीवाल ने आवास से निकलते ही गाड़ी के अंदर से हाथ हिलाकर बाहर खड़े अपने समर्थकों का अभिवादन किया। साथ ही, कुछ सैकेंड गाड़ी भी रोकी उसके बाद अपने साथियों के साथ वह राजघाट की ओर रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत और आतिशी समेत उनके कई सहयोगी साथ थे। उन्होंने पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक भी ली। इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ सांसद, मंत्री व नेता मौजूद रहे।
सिविल लाइंस स्थित केजरीवाल के आवास में सुबह से पार्टी नेताओं का आना-जाना लगा था। हर कोई जेल जाने से पहले उनसे मुलाकात करने ले लिए आ रहा था। जैसे ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने काफिले के साथ यहां पहुंचे वैसे ही आस-पास चहल कदमी तेज हो गई। दोपहर तक उनके आवास में पार्टी के नेताओं का तांता लगा रहा। वह अपने आवास से दोपहर तीन बजे से पहले ही निकल गए थे।
जेल जाने से पहले केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले। मुख्यमंत्री आवास को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। स्थानीय पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों व रेपिड एक्शन फोर्स की कई टुकड़ियां तैनात की गईं थीं। दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी समेत कई थाने के प्रभारी मौके पर डटे रहे। पुलिस ने सीएम आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी की हुई थी। सीएम आवास के बाहर धारा-144 लगाकर थी। पुलिस आवास की ओर आने-जाने वाले लोगों को पूछ-ताछ करने के बाद ही प्रवेश दे रही थी। यहां आने वाले वाहनों की भी जांच की जा रही थी। जिसके पास उचित दस्तावेज नहीं थे, उन्हें वापस भेजा जा रहा था। केजरीवाल के पार्टी मुख्यालय में आते ही कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। हर कोई उन्हें जेल जाने से पहले एक बार देखने को बेताब नजर आया। मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान वह कुछ कार्यकर्ताओं से गले और उनका धन्यवाद करते दिखे।
CM अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में किया आत्मसमर्पण, आत्मसमर्पण करने से पहले लिया माता-पिता का आशीर्वाद
Latest Articles
‘चंद्रमा, मंगल तक पहुंच गए, अब गहरे अंतरिक्ष में झांकना है’, पीएम मोदी ने...
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को विज्ञानियों को नया लक्ष्य देते हुए कहा कि अगला कदम गहन अंतरिक्ष का अन्वेषण करना है।...
STF और औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई…ढाई करोड़ की दवा जब्त, कारोबारी ने बचने...
आगरा: आगरा में एसटीएफ और औषधि विभाग की टीम ने फव्वारा स्थित बंसल मेडिकल एजेंसी और हेमा मेडिकल स्टोर समेत 4 गोदामों पर छापा...
घुसपैठ करते वरिष्ठ बांग्लादेशी पुलिस अधिकारी गिरफ्तार, पूछताछ के लिए BSF ने बंगाल पुलिस...
नई दिल्ली: बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में हकीमपुर सीमा चौकी के पास से शनिवार को बांग्लादेशी पुलिस के एक...
पीएम मोदी बोले-जल्द बाजार में आएगी ‘मेड इन इंडिया’ चिप, 6G पर भी तेजी...
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में सेमीकंडक्टर फैक्ट्रियां बन रही हैं और साल के अंत तक पहली मेड इन इंडिया...
एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम...
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हिमाद्री आइस रिंक रजत जयंती खेल परिसर रायपुर, देहरादून में आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा...