नई दिल्ली: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अब तक सहमति नहीं बन सकी है। राजद, कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के बीच बातचीत जारी है, लेकिन किसी नतीजे पर पहुंचना अभी बाकी है। इसके बावजूद कुछ पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न (सिंबल) जारी करना शुरू कर दिया है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर उम्मीदवारो को सिंबल देते हुए तस्वीरे भी साझा की है।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले कांग्रेस ने भी कुछ उम्मीदवारों को सिंबल जारी कर दिए हैं। हालांकि, पार्टी की आधिकारिक सूची फिलहाल जारी नहीं हुई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि नामांकन की अंतिम तारीख नजदीक होने के कारण कुछ उम्मीदवारों को पहले ही सिंबल दिए जा रहे हैं, ताकि वे समय पर नामांकन दाखिल कर सकें। दिल्ली में दो दिन तक हाईकमान के साथ चली बैठकों के बाद बुधवार शाम प्रदेश कांग्रेस के नेता पटना पहुंचे। जहां उन्हें कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओ के विरोध का सामना भी करना पड़ा। सूत्रों का कहना है कि, जिन सीटों पर महागठबंधन के घटक दलों के बीच सहमति नहीं बन पाई है, उन सीटों पर फ्रेंडली फाइट की स्थिति बन सकती है। कांग्रेस इस बार सीटों की क्वालिटी को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहती है और हर सीट पर मजबूत उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है।
अब तक जिन उम्मीदवारों को सिंबल जारी किए गए हैं,इनमें बरबीघा सीट से त्रिशूल धारी, बछवाड़ा सीट से शिव प्रकाश गरीबदास, औरंगाबाद सीट से आनद शंकर सिंह और नालंदा सीट से कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया, राजापाकड़ सीट से प्रतिमा दास को उम्मीदवार बनाया है। जबकि वजीरगंज से शशि शेखर सिंह, कुटुंबा सीट राजेश राम, सुल्तानगंज सीट से लालन कुमार, बेगूसराय से अमिता भूषण,लखीसराय से अमरेश कुमार अनीश को टिकट दिया गया है।
वही,बछवाड़ा विधानसभा सीट पर इस बार महागठबंधन के भीतर फ्रेंडली फाइट देखने को मिल सकती है। दरअसल, इस सीट पर महागठबंधन के दो दलों कांग्रेस और सीपीआई दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न जारी कर दिए हैं। कांग्रेस ने इस सीट से यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीबदास को उम्मीदवार बनाया है, जबकि सीपीआई ने अवधेश राय को सिंबल जारी किया है। पिछली बार हुए चुनाव में अवधेश राय महागठबंधन के प्रत्याशी थे और शिवप्रकाश गरीबदास ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरकर मुकाबला किया था। उस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र मेहता ने मात्र 484 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने पहले चरण के अलावा भी कई अन्य उम्मीदवारों को सिंबल जारी किए हैं, हालांकि इन नामों की औपचारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि पूरी सूची जारी होने में कुछ और समय लग सकता है। कांग्रेस की रणनीति यह है कि पहले चरण के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि वे समय पर नामांकन दाखिल कर सकें और प्रचार अभियान की शुरुआत कर सकें। पार्टी का मानना है कि शुरुआती चरणों में तैयारी मजबूत रखकर बाद के चरणों में संगठनात्मक स्थिति और बेहतर की जा सकती है।
महागठबंधन में रार, कांग्रेस ने सीट शेयरिंग के पहले इन सीटों पर बांटे सिंबल; फ्रेंडली फाइट की भी तैयारी
Latest Articles
त्योहारों के दौरान हवाई किरायों में बेतहाशा बढ़ोतरी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र और...
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को त्योहारों के दौरान हवाई किरायों में बेतहाशा बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त की। शीर्ष अदालत ने कहा कि...
दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, अलग-अलग इमरजेंसी नंबरों से छुटकारा; अब एक ही नंबर...
नई दिल्ली। दिल्ली में आपातकालीन सेवाओं को और अधिक प्रभावी, त्वरित और तकनीक सक्षम बनाने की दिशा में बड़ी पहल की जा रही है।...
भारत-यूएई रिश्तों को नई रफ्तार: पीएम मोदी-शेख नाहयान के बीच बैठक
नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सोमवार को भारत के आधिकारिक दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे।...
निर्विरोध भाजपा अध्यक्ष चुने गए नितिन नवीन, उनके अलावा किसी और का नामांकन नहीं
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गई है। नितिन नवीन निर्विरोध भाजपा अध्यक्ष चुने...
नंदा गौरा और महिला स्वरोजगार योजना का पैसा फरवरी मेंः रेखा आर्या
देहरादून। पहली बार शुरू की गई एकल महिला स्वरोजगार योजना और नंदा गौरा योजना के लाभार्थियों को पैसा फरवरी के पहले सप्ताह में मिल...
















