18.4 C
Dehradun
Thursday, October 16, 2025

महागठबंधन में रार, कांग्रेस ने सीट शेयरिंग के पहले इन सीटों पर बांटे सिंबल; फ्रेंडली फाइट की भी तैयारी

नई दिल्ली: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अब तक सहमति नहीं बन सकी है। राजद, कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के बीच बातचीत जारी है, लेकिन किसी नतीजे पर पहुंचना अभी बाकी है। इसके बावजूद कुछ पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न (सिंबल) जारी करना शुरू कर दिया है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर उम्मीदवारो को सिंबल देते हुए तस्वीरे भी साझा की है।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले कांग्रेस ने भी कुछ उम्मीदवारों को सिंबल जारी कर दिए हैं। हालांकि, पार्टी की आधिकारिक सूची फिलहाल जारी नहीं हुई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि नामांकन की अंतिम तारीख नजदीक होने के कारण कुछ उम्मीदवारों को पहले ही सिंबल दिए जा रहे हैं, ताकि वे समय पर नामांकन दाखिल कर सकें। दिल्ली में दो दिन तक हाईकमान के साथ चली बैठकों के बाद बुधवार शाम प्रदेश कांग्रेस के नेता पटना पहुंचे। जहां उन्हें कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओ के विरोध का सामना भी करना पड़ा। सूत्रों का कहना है कि, जिन सीटों पर महागठबंधन के घटक दलों के बीच सहमति नहीं बन पाई है, उन सीटों पर फ्रेंडली फाइट की स्थिति बन सकती है। कांग्रेस इस बार सीटों की क्वालिटी को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहती है और हर सीट पर मजबूत उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है।
अब तक जिन उम्मीदवारों को सिंबल जारी किए गए हैं,इनमें बरबीघा सीट से त्रिशूल धारी, बछवाड़ा सीट से शिव प्रकाश गरीबदास, औरंगाबाद सीट से आनद शंकर सिंह और नालंदा सीट से कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया, राजापाकड़ सीट से प्रतिमा दास को उम्मीदवार बनाया है। जबकि वजीरगंज से शशि शेखर सिंह, कुटुंबा सीट राजेश राम, सुल्तानगंज सीट से लालन कुमार, बेगूसराय से अमिता भूषण,लखीसराय से अमरेश कुमार अनीश को टिकट दिया गया है।
वही,बछवाड़ा विधानसभा सीट पर इस बार महागठबंधन के भीतर फ्रेंडली फाइट देखने को मिल सकती है। दरअसल, इस सीट पर महागठबंधन के दो दलों कांग्रेस और सीपीआई दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न जारी कर दिए हैं। कांग्रेस ने इस सीट से यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीबदास को उम्मीदवार बनाया है, जबकि सीपीआई ने अवधेश राय को सिंबल जारी किया है। पिछली बार हुए चुनाव में अवधेश राय महागठबंधन के प्रत्याशी थे और शिवप्रकाश गरीबदास ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरकर मुकाबला किया था। उस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र मेहता ने मात्र 484 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने पहले चरण के अलावा भी कई अन्य उम्मीदवारों को सिंबल जारी किए हैं, हालांकि इन नामों की औपचारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि पूरी सूची जारी होने में कुछ और समय लग सकता है। कांग्रेस की रणनीति यह है कि पहले चरण के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि वे समय पर नामांकन दाखिल कर सकें और प्रचार अभियान की शुरुआत कर सकें। पार्टी का मानना है कि शुरुआती चरणों में तैयारी मजबूत रखकर बाद के चरणों में संगठनात्मक स्थिति और बेहतर की जा सकती है।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे का संघर्ष विराम; ताजा झड़प में 50...

0
इस्लामाबाद/काबुल। पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है। मंगलवार की रात सीमा पर ताजा झड़प में दर्जनों सैनिकों सहित नागरिक भी...

बिहार विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की 18 उम्मीदवारों की तीसरी सूची

0
नई दिल्ली: बिहार के विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। तीसरी सूची में...

इंदौर में किन्नरों का हंगामा, 20 से ज्यादा ने पीया फिनाइल

0
इंदौर: इंदौर के नंदलालपुरा क्षेत्र में चल रहे किन्नरों के आपसी विवाद के बाद एक गुट के करीब 22 किन्नरों ने फिनाइल पीकर आत्महत्या...

त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा

0
देहरादून। दीपावली और अन्य त्योहारी पर्वों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रदेशभर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ़ बड़ा अभियान शुरू किया है।...

राज्य में सीमांत क्षेत्र विकास परिषद का गठन किया जायेगाः मुख्यमंत्री

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को गुप्तकाशी में चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने...