उत्तराखंड में लंबे मंथन के बाद कांग्रेस ने अपने 10 प्रत्याशीयों की सूची जारी की है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अब रामनगर की बजाय लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा सल्ट से रणजीत रावत चुनाव मैदान में रहेंगे। इसके अलावा डोईवाला से मोहित उनियाल का टिकट कट गया है और वहाँ से गौरव चौधरी मैदान में उतरेंगे। हरीश रावत की बेटी अनुपमा हरिद्वार ग्रामीण से तो ओम गोपाल रावत नरेंद्र नगर से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा कालाढूंगी से महेश शर्मा, रुड़की से यशपाल शर्मा, को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेस ने भी जारी की लिस्ट हरीश रावत लालकुंवा से लड़ेंगे चुनाव pic.twitter.com/o8FdcjlMma
— Postmanindia (@postmanindia) January 26, 2022