नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के मामलों ने देश में एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए आंकड़े डराने वाले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के कुल 7240 नए मामलों की पुष्टि की गई है।
वहीं देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 32,498 पहुंच चुकी है। बता दें कि अबतक कुल 42640301 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। वहीं देश में अबतक कुल 524723 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है। एक दिन पहले बुधवार को कोरोना के कुल 5,233 नए मामलों की पुष्टि की गई थी। वहीं मंगलवार को कोरोना वायरसके 3,714 नए मामलों की पुष्टि की गई थी।
इसी के साथ कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 28,857 पहुंच गया था। लेकिन शुक्रवार के दिन आए संक्रमण के मामलों में वृद्धि बेहद डराने वाली है। देश में कोरोना संक्रमण के 7 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 2701 मामले आए हैं। अकेले मुंबई में 1765 संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि की गई है। वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 564 नए मामले सामने आए हैं। जबकि एक शख्स की संक्रमण के कारण दिल्ली में मौत भी दर्ज की गई है।