12.2 C
Dehradun
Thursday, December 26, 2024

नागरिकता संशोधन कानून को राहुल की नानी भी नहीं हटा सकतीं: अमित शाह

लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को हरदोई, लखीमपुर व कन्नौज की जनसभाओं में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। लखीमपुर में शाह ने कहा कि कांग्रेस तो नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की विरोधी है, कहती है वह सत्ता में आई तो इसे खत्म करेगी। सीएए को राहुल क्या उनकी नानी भी नहीं हटा सकतीं। यहां भाजपा प्रत्याशी अजय कुमार मिश्र टेनी के लिए समर्थन में हुई जनसभा में शाह ने कहा कि अगर कहीं गलती से भी सपा या कांग्रेस आ गई तो राम मंदिर पर बाबरी ताला डलवा दिया जाएगा। जहां-जहां कांग्रेस की सरकार बनी है चाहे वो कर्नाटक हो या फिर आंध्र प्रदेश, वहां पिछड़ा वर्ग के पांच फीसदी आरक्षण को काटकर मुस्लिम समाज को दे दिया गया है। उन्होंने हरदोई से भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश व मिश्रिख से अशोक रावत और कन्नौज में सुब्रत पाठक के समर्थन में चुनावी सभा की। हरदोई में गृह मंत्री ने अखिलेश को वर्ष 2021 के बयान को लेकर घेरा, जब सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण करने आए हरदोई आए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मोहम्मद अली जिन्ना को महान नेता बताया था।
शाह ने कहा कि अपने वोट बैंक के लिए जो जिन्ना को महान नेता कहता हो, उसे क्या वोट देना चाहिए। अखिलेश यादव ढंग से इतिहास पढ़ो। भारत माता के दो टुकड़े करने वाले और कोई नहीं, बल्कि आप जिन्हें महान नेता बता रहे हो वही मोहम्मद अली जिन्ना थे। शाह ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर का जिक्र कर सपा और कांग्रेस को तुष्टीकरण की राजनीति करने वाला बताया। कहा कि वोट बैंक की खातिर राहुल गांधी और अखिलेश यादव मंदिर नहीं गए.. वह उस वोट बैंक से डरते हों, हम नहीं डरते’। उन्होंने कहा कि जब मैं लोकसभा में अनुच्छेद 370 हटाने की घोषणा कर रहा था, तब राहुल व अखिलेश ने विरोध किया और कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। पांच वर्ष हो गए, कहीं कंकड़ भी नहीं फेंका गया। कन्नौज में अमित शाह ने सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक के समर्थन में जनसभा की। शाह ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सपा मुखिया अखिलेश के नहीं पहुंचने पर कहा कि वोट बैंक के डर से वह अयोध्या नहीं गए। वह नहीं बताएंगे कि उनका वोट बैंक कौन है, पर हम बताते हैं कि आप हमारा वोट बैंक हो। सपा-कांग्रेस, बसपा ने वर्षों धोखे में रखा। मोदी ने दो साल में ही जय श्रीराम कर दिया। उनका इशारा राम मंदिर निर्माण की ओर था। सपा महासचिव रामगोपाल के राम मंदिर का वास्तु ठीक नहीं होने के बयान पर कहा कि दोनों शहजादे आ गए तो राम मंदिर में बाबरी ताला लगा देंगे। ये पाकिस्तान के मददगार हैं। इसलिए वहां इनका गुणगान होता है। मुलायम परिवार के पांच सदस्यों के चुनाव लड़ने पर कटाक्ष किया कि इनके और बच्चे नहीं हैं, वर्ना 80 सीटों पर चुनाव लड़ रहे होते।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

चीफ जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र ने ली उत्तराखण्ड के मुख्य न्यायाधीश की शपथ

0
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरुवार को राजभवन देहरादून में उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुहनाथन नरेंदर...

गैरहाजिर चल रहे 158 डॉक्टर बर्खास्त, रिक्त पदों पर चयन बोर्ड निकालेगा नई भर्ती

0
देहरादून। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत विभिन्न अस्पतालों से लम्बे गयाब चल रहे 158 चिकित्सकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई...

गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

0
देहरादून। गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिये नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित की जाने वाली झांकी में उत्तराखण्ड राज्य ‘‘साहसिक खेल‘‘ (एडवेन्चर स्पोर्ट्स)...

यूपी: प्रदेश की नौकरशाही में बड़ी हलचल, एक साथ 95 आईएएस अधिकारियों का हुआ...

0
लखनऊ: प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 95 अफसरों को क्रिसमस के अवसर पर पदोन्नति का तोहफा दिया है। आजमगढ़ के मंडलायुक्त मनीष...

भारतीय सीमा में पाक घुसपैठिए का एनकाउंटर, बीएसएफ की चेतावनी के बावजूद किया प्रवेश...

0
श्रीगंगानगर: श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती इलाके में पाक की ओर से सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिये को बीएसएफ के...