कांग्रेस ने अपनी पहली सूची सार्वजनिक करते हुए 39 सांसद प्रत्याशियों को लोकसभा 2024 चुनाव का टिकट देने की घोषणा की है। इन 39 सांसदों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के भी केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा हुई है। बता दें कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से छह, कर्नाटक से सात, केरल से 16, लक्षदीप से एक, मेघायल से दो, नगालैंड से एक, सिक्किम से एक, तेलंगाना से चार और त्रिपुरा से एक प्रत्याशी को टिकट दिया है।
कांग्रेस की पहली सूची में वायनाड से राहुल गाँधी, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, अलप्पुझा से वेणुगोपाल , राजनांदगांव से भूपेश बघेल, मेघालय से विंसेंट पाला और त्रिपुरा वेस्ट से आशीष साहा जैसे बड़े नामों को लोकसभा 2024 के लिए कांग्रेस का टिकट दिया गया है। उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में कांग्रेस कई नामों पर विचार कर रही है साथ ही राजस्थान में भी सचिन पायलट से कांग्रेस नेतृत्व संपर्क में है।
देखें लिस्ट
