14 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

कोरोना की बंदिशों के बीच शुरू हुआ झंडा मेला, रविवार को होगा समापन |Postmanindia

देहरादून में झंडे जी का भव्य आरोहण हो गया. इस दौरान दरबार साहिब जाने वाले मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहा. इसके बाद अब झंडेजी मेला शुरू हो गया है. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार श्री दरबार साहिब और श्री झंडेजी मेला प्रबंधन कमेटी ने मेला दो दिन तक ही सीमित रखना तय किया है. रविवार को नगर परिक्रमा के बाद धार्मिक मेला संपन्न हो जाएगा. दोपहर करीब दो बजकर 20 मिनट पर श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में श्री झंडेजी का आरोहण किया गया. वहीं इस दौरान पिछले सालों की अपेक्षा कम भीड़ दिखाई दी. इस दौरान सहारनपुर चौक, गऊघाट तिराहा, दर्शनी गेट, मोची वाली गली, तालाब के चारों और भंडारी चौक के साथ ही गुरुद्वारे की ओर से आने वाले सभी मार्गों पर बैरियर लगाकर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया. पुलिस ने झंडे जी आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे कोविड-19 के नियमों का पालन करें. चार अप्रैल को सूक्ष्म स्वरूप में नगर परिक्रमा होगी. इसके साथ ही मेला संपन्न हो जाएगा. वही मेले में पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश समेत अन्य राज्यों से श्रद्धालु आए जिन्होने बताया की वह पिछले कई सालों से इस मेले में आ रहे हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी होती है

श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज

श्री झण्डे जी के आरोहण के बाद श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने सभी देश व प्रदेशवासियों सहित संगतों को श्री झण्डे जी मेले की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. महाराज ने कहा कि श्री झण्डा मेला प्रेम, सदभावना, आपसी भाईचारा, सौहार्द, उल्लास व अमन-चैन का संदेश देने वाला मेला है. उन्होंने कहा कि श्री झण्डे जी पर शीश नवाने से सभी भक्तों की मन्नतें पूरी होती हैं, यही वजह है कि श्रद्धालुओं की श्री झण्डे जी की प्रति आस्था बढ़ती जा रही है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि देशवासियों-प्रदेशवासियों व श्री झण्डे जी मेले में शामिल होने आई संगतों पर श्री गुरु राम राय जी महाराज की कृपा सदैव बनी रहे.

पंजाब से आई युवा संगतों ने पहना पीला ड्रेस कोड

पुराने श्री झण्डे जी को उतराने व श्री झण्डे जी के आरोहण  की प्रक्रिया के दौरान पंजाब से आई युवा संगतों का ड्रेस कोड भी आकर्षण का केन्द्र रहा. सभी युवाओं ने पीली टी-शर्ट पहनी हुई थी. संगतें जैसे जैसे श्री श्रण्डे जी पर गिलाफों का आवरण युवा संगतें श्री गुरु राम राय जी महाराज का जैकारा लगाकर माहौल को और भक्तिमय बना देतीं.

पवित्र सरोवर में लगाई डुबकी

श्रद्धालुओं ने श्री दरबार साहिब स्थित पवित्र सरोवर में डुबकी लगाई. सुबह से ही श्रद्धालु यहां स्नान कर रहे थे. बच्चों ने भी सरोवर के स्नान का आनन्द उठाया.

पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारियों रहे मुस्तैद

श्री झण्डे जी आरोहण के दौरान पुलिस व प्रशासन की टीमें श्री दरबार साहिब परिसर में मौजूद रहीं. सुबह से ही पुलिसकर्मी सहारनपुर चैक से भण्डारी चैक तक मौर्चो सम्भाले रहीं.

ये भी पढ़ें: सल्ट उप चुनाव में कांग्रेस ने मैदान में उतारी 19 योद्धाओं की टीम

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

आठ दिन बाद एक बार फिर बेहद खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा, छह...

0
नई दिल्ली: राजधानी में मौसमी दशाओं के बदलने से वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। गुरुवार को आठ दिन बाद हवा...

कंपनी गार्डन अब अटल उद्यान के नाम से जाना जाएगा

0
मसूरी। मसूरी में नगर पालिका परिषद द्वारा कंपनी गार्डन के नए नाम अटल उद्यान पार्क के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम...

विश्वविद्यालय के हाथों में होगी समर्थ पोर्टल की कमानः डॉ. धन सिंह रावत

0
श्रीनगर/देहरादून। उच्च शिक्षा विभाग में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश को लेकर सामने आई दिक्कतों को मध्यनज़र रखते हुये समर्थ पोर्टल का संचालन...

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेल तैयारियों की हर सप्ताह समीक्षा करने के...

0
देहरादून। चारधाम यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने के साथ ही प्रदेश सरकार, आगामी चारधाम यात्रा की तैयारी में जुट गई है। चार धाम यात्रा...

सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने...