25.2 C
Dehradun
Monday, March 10, 2025
Advertisement

कोरोना की बंदिशों के बीच शुरू हुआ झंडा मेला, रविवार को होगा समापन |Postmanindia

देहरादून में झंडे जी का भव्य आरोहण हो गया. इस दौरान दरबार साहिब जाने वाले मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहा. इसके बाद अब झंडेजी मेला शुरू हो गया है. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार श्री दरबार साहिब और श्री झंडेजी मेला प्रबंधन कमेटी ने मेला दो दिन तक ही सीमित रखना तय किया है. रविवार को नगर परिक्रमा के बाद धार्मिक मेला संपन्न हो जाएगा. दोपहर करीब दो बजकर 20 मिनट पर श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में श्री झंडेजी का आरोहण किया गया. वहीं इस दौरान पिछले सालों की अपेक्षा कम भीड़ दिखाई दी. इस दौरान सहारनपुर चौक, गऊघाट तिराहा, दर्शनी गेट, मोची वाली गली, तालाब के चारों और भंडारी चौक के साथ ही गुरुद्वारे की ओर से आने वाले सभी मार्गों पर बैरियर लगाकर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया. पुलिस ने झंडे जी आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे कोविड-19 के नियमों का पालन करें. चार अप्रैल को सूक्ष्म स्वरूप में नगर परिक्रमा होगी. इसके साथ ही मेला संपन्न हो जाएगा. वही मेले में पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश समेत अन्य राज्यों से श्रद्धालु आए जिन्होने बताया की वह पिछले कई सालों से इस मेले में आ रहे हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी होती है

श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज

श्री झण्डे जी के आरोहण के बाद श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने सभी देश व प्रदेशवासियों सहित संगतों को श्री झण्डे जी मेले की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. महाराज ने कहा कि श्री झण्डा मेला प्रेम, सदभावना, आपसी भाईचारा, सौहार्द, उल्लास व अमन-चैन का संदेश देने वाला मेला है. उन्होंने कहा कि श्री झण्डे जी पर शीश नवाने से सभी भक्तों की मन्नतें पूरी होती हैं, यही वजह है कि श्रद्धालुओं की श्री झण्डे जी की प्रति आस्था बढ़ती जा रही है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि देशवासियों-प्रदेशवासियों व श्री झण्डे जी मेले में शामिल होने आई संगतों पर श्री गुरु राम राय जी महाराज की कृपा सदैव बनी रहे.

पंजाब से आई युवा संगतों ने पहना पीला ड्रेस कोड

पुराने श्री झण्डे जी को उतराने व श्री झण्डे जी के आरोहण  की प्रक्रिया के दौरान पंजाब से आई युवा संगतों का ड्रेस कोड भी आकर्षण का केन्द्र रहा. सभी युवाओं ने पीली टी-शर्ट पहनी हुई थी. संगतें जैसे जैसे श्री श्रण्डे जी पर गिलाफों का आवरण युवा संगतें श्री गुरु राम राय जी महाराज का जैकारा लगाकर माहौल को और भक्तिमय बना देतीं.

पवित्र सरोवर में लगाई डुबकी

श्रद्धालुओं ने श्री दरबार साहिब स्थित पवित्र सरोवर में डुबकी लगाई. सुबह से ही श्रद्धालु यहां स्नान कर रहे थे. बच्चों ने भी सरोवर के स्नान का आनन्द उठाया.

पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारियों रहे मुस्तैद

श्री झण्डे जी आरोहण के दौरान पुलिस व प्रशासन की टीमें श्री दरबार साहिब परिसर में मौजूद रहीं. सुबह से ही पुलिसकर्मी सहारनपुर चैक से भण्डारी चैक तक मौर्चो सम्भाले रहीं.

ये भी पढ़ें: सल्ट उप चुनाव में कांग्रेस ने मैदान में उतारी 19 योद्धाओं की टीम

spot_img

Related Articles

Latest Articles

फिर करवट लेने जा रहा मौसम-कहीं लू, तो कहीं भयंकर बारिश की चेतावनी; इन...

0
नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों में देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। पहाड़ों पर हो रही बारिश...

ब्रिटिश हाईकमीशन के कर्मचारियों से असम पुलिस ने की पूछताछ, पाकिस्तान से जुड़ा है...

0
गुवाहाटी। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के कथित पाकिस्तानी संबंधों के मामले में असम पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने रविवार को दिल्ली स्थित...

भारत की सातवीं ICC ट्रॉफी, तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब; फाइनल में न्यूजीलैंड को...

0
दुबई: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। यह भारत का...

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किसी अन्य के फ्लैट की फर्जी रजिस्ट्री करवाने वाले...

0
देहरादून। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किसी अन्य के फ्लैट की फर्जी रजिस्ट्री करवाने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त...

होली पर मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई, उत्तराखंड में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान

0
देहरादून/हरिद्वार। सचिव स्वास्थ व आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ आर राजेश कुमार के दिशा निर्देशों पर होली के मद्देनजर उत्तराखंड में मिलावटखोरी...