23 C
Dehradun
Tuesday, December 16, 2025


गोवा अग्निकांड: लूथरा भाइयों को भारत भेजने की प्रक्रिया शुरू, जल्द होगा प्रत्यर्पण; फुकेट में हुए थे गिरफ्तार

पणजी: गोवा के कुख्यात नाइटक्लब अग्निकांड मामले में बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। थाईलैंड अधिकारियों ने क्लब के सह-मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को हिरासत में ले लिया है और अब दोनों को भारत भेजने की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। दोनों पर उस क्लब से जुड़े गंभीर आरोप हैं, जहां छह दिसंबर को आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक थाई अधिकारी स्थानीय कानूनों के अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं और दोनों भाइयों को भारत भेजने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू की जा रही है। बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास लगातार थाई अधिकारियों के संपर्क में है और मामले की निगरानी कर रहा है। दोनों भाइयों को फुकेट में हिरासत में लिया गया था।
गौरव और सौरभ लूथरा नॉर्थ गोवा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ क्लब के सह-मालिक हैं। आग लगने की घटना के बाद दोनों भाई अचानक थाईलैंड रवाना हो गए थे। इसके बाद इंटरपोल की ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी होने से जांच और गिरफ्तारी का दायरा और बढ़ गया।
दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को दोनों भाइयों को गिरफ्तारी से सुरक्षा देने से इनकार कर दिया। दूसरी ओर, मामले में उनके एक साझेदार को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह कदम जांच एजेंसियों को आगे की कार्रवाई करने का रास्ता साफ करता है। अदालत में लूथरा भाइयों के वकील ने दावा किया कि वे भागे नहीं थे, बल्कि एक बिजनेस मीटिंग के लिए गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों केवल लाइसेंसी हैं, क्लब के वास्तविक मालिक नहीं। हालांकि, अदालत ने इन दलीलों को आधार मानकर कोई राहत नहीं दी। गोवा पुलिस आग की इस भीषण घटना की जांच तेजी से कर रही है। अब तक क्लब के पांच मैनेजरों और स्टाफ को गिरफ्तार किया जा चुका है। ये गिरफ्तारियां आग की रात हुई लापरवाही और नियमों के उल्लंघन की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।
गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब अग्निकांड मामले में एक नया आरोप सामने आया है। जमीन के मालिक होने का दावा करने वाले प्रदीप घड़ी अमोनकर ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने उनकी जानकारी के बिना चुपचाप जमीन के उपयोग की स्थिति बदल दी। उनका कहना है कि यह बदलाव क्लब संचालकों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया। अमोनकर ने बताया कि उन्होंने 2004 में सुरिंदर कुमार खोसला के साथ जमीन का बिक्री समझौता किया था, लेकिन भुगतान न मिलने पर छह महीने बाद सौदा रद्द कर दिया। इसके बावजूद खोसला ने जमीन पर नाइटक्लब खोल दिया, जिसे बाद में सौरभ और गौरव लूथरा ने अपने कब्जे में ले लिया।
अमोनकर का कहना है कि वह 21 वर्षों से जमीन वापस पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। इसी जमीन पर बने नाइटक्लब में 6 दिसंबर की रात लगी आग में 25 लोगों की मौत हुई थी। इस बीच, अरपोरा-नागोवा के सरपंच रोशन रेडकर को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत मिलने के बाद अंजुना पुलिस के सामने पेश किया गया। रेडकर ने कहा कि वह अदालत के आदेश की प्रति पुलिस को सौंपने आए हैं और जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

एनआईए ने दाखिल की 1597 पन्नों की चार्जशीट, पाकिस्तानी आतंकी संगठन LeT और TRF...

0
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले के मामले में सात आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। इसमें...

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा बंधुओं को लाया जाएगा भारत, एयरपोर्ट पर उतरते ही...

0
नई दिल्ली। गोवा के नाइट क्लब में आग लगने की घटना के बाद देश छोड़कर फरार हुए लुथरा बंधुओं को मंगलवार को थाईलैंड से...

हुसैनीया पैलेस में PM मोदी का स्वागत, किंग अब्दुल्ला संग द्विपक्षीय मुद्दों पर की...

0
अम्मान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के क्रम में जॉर्डन पहुंच चुके हैं। पहले जहां एयरपोर्ट पर जॉर्डन के पीएम जाफर...

आपदा प्रबंधन विभाग के कार्मिक भी बनेंगे फर्स्ट रिस्पांडर

0
देहरादून। उत्तराखण्ड में आपदा प्रबंधन प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत आपदा प्रबंधन विभाग...

25 वर्षों में उत्तराखंड को देश के सर्वाधिक प्रगतिशील और समृद्ध राज्यों में शामिल...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित होटल हयात सेंट्रिक में एक न्यूज चैनल द्वारा आयोजित ‘डायमण्ड स्टेट समिट’ में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम...