हल्द्वानी: हल्द्वानी में कालाढूंगी के प्राचीन हनुमान मंदिर में हाथियों के झुंड ने देर रात जमकर उत्पात मचाया । सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने किसी तरह से हाथियों को मंदिर परिसर से जंगल की तरफ भगाया।
बताया जा रहा है कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज अंतर्गत प्राचीन हनुमान मंदिर में देर रात हाथियों के झुंड ने मंदिर की जाली तोड़कर मंदिर परिसर में काफी जमकर उत्पात मचाया।
हाथियों के मंदिर परिसर में आने से पुजारी और स्थानीय लोगों में भी दहशत है। लोगों ने वन विभाग से हाथियों के मूवमेंट को रोकने की मांग की है। लोगों का कहना है कि हाथियों के हमले का खतरा बना रहता है।