31 C
Dehradun
Monday, July 14, 2025

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ने भारत में दी दस्तक

-अब तक तीन मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क; संक्रमण से बचाव के लिए राज्यों में एडवाइजरी

नई दिल्ली। चीन में फैल रहे नए ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ने भारत में दस्तक दे दी है। वहीं इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कर्नाटक में दो बच्चों में संक्रमण पाया है। जानकारी के मुताबिक, तीन महीने की बच्ची और आठ महीने के बच्चे में ये संक्रमण पाया गया है। इसके अलावा गुजरात में भी एक दो महीने के बच्चे में संक्रमण मिला है।
इस सबके बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की तरफ से केंद्र की तैयारियों और नए वायरस को लेकर तमाम बातें साझा की गई है। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि, हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं और पड़ोसी देशों में वायरस की हालात पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि हम तैयार हैं, सभी कदम उठा रहे हैं, हमारी सभी पहलुओं पर निगरानी है। जेपी नड्डा ने कहा कि ये कोई नया वायरस नहीं है, 2001 में ही वायरस की पहचान हुई थी।
वहीं इस नए वायरस को लेकर राज्य सरकारें भी अलर्ट मोड पर हैं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य में अब तक ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा, ‘बंगलूरू में दो मामले सामने आए हैं। यहां अभी तक हमें ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। हमारे मुख्य सचिव ने पहले ही एक बैठक की है और एहतियाती कदम उठाए हैं।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारे पास इस संबंध में (एचएमपीवी मामलों) ऐसा कोई अलर्ट नहीं है। अगर कोई है, तो मैं आपको बता दूंगा। हमारी सरकार हमेशा लोगों की सेवा में है; आपने कोविड महामारी के दौरान यह देखा है।’
इधर कर्नाटक में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के दो मामलों का पता चलने के बाद, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि जो संक्रमण पाया गया है, वह देश में मौजूद पुराने वायरस के कारण है और यह जानलेवा नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मंत्री ने कहा कि दोनों संक्रमित बच्चे ‘सामान्य’ हैं, और लोगों को सामान्य एहतियाती उपायों का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘एचएमपीवी से संक्रमित दो बच्चे बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में हैं। एक तीन महीने का है, जिसे दिसंबर में ही छुट्टी दे दी गई है, और दूसरा आठ महीने का है, जिसे कल तक छुट्टी मिलने की संभावना है। वे दोनों सामान्य हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘इससे (नए वायरस) डरना, मास्क पहनने को लेकर लोगों को जागरूक करना और लॉकडाउन लागू होने की आशंका होना – ऐसा कुछ भी नहीं है। अभी तक ऐसी कोई बात नहीं है। केंद्र सरकार और आईसीएमआर हमारे संपर्क में हैं। माइक्रोबायोलॉजिस्ट और अन्य विशेषज्ञों की एक बैठक होगी, जिसमें आगे की सावधानियों के बारे में चर्चा की जाएगी।’ मीडिया से अनावश्यक भय पैदा न करने का अनुरोध करते हुए मंत्री ने कहा, ‘कुछ सामान्य बातें बताई गई हैं, जैसे लक्षण दिखने पर सावधानी बरतें, अपने हाथों को बार-बार धोते रहें, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।’
राजस्थान के डूंगरपुर जिले की एक बच्ची HMPV संक्रमित पाई गई थी, जिसका फिलहाल अहमदाबाद में इलाज चल रहा है। हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि इसके लिए फिलहाल कोई दवा नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की, जिसके बाद राजस्थान में भी चिकित्सा विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। राजस्थान के डायरेक्टर पब्लिक हेल्थ डॉ. रवि प्रकाश माथुर का कहना है कि चीन में इस वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसको लेकर राजस्थान में भी एडवाइजरी जारी गई है।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles

भारत की न्याय व्यवस्था सिर्फ देश की सीमाओं तक सीमित नहीं: जस्टिस सूर्यकांत

0
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि भारत की न्याय व्यवस्था सिर्फ देश की सीमाओं तक सीमित नहीं है। देश...

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की वापसी 15 जुलाई को

0
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी तय हो गई है। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार...

7 जुलाई से लापता त्रिपुरा की छात्रा स्नेहा देबनाथ की लाश यमुना में मिली

0
दिल्ली। महरौली थाना क्षेत्र स्थित पर्यावरण कॉम्प्लेक्स से सात जुलाई को लापता हुई 24 वर्षीय युवती स्नेहा देबनाथ की लाश बरामद हुई है। त्रिपुरा...

बहरूपियों के चेहरे से नकाब हटाता ऑपेरशन कालनेमि

0
देहरादून। एसएसपी देहरादून अजय सिंह के नेतृत्व में ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध दून पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की। अभियान के तीसरे दिन अलग-अलग थाना...

आईआईएम काशीपुर में प्रबंधन के गुर सीखेंगे प्राचार्यः डॉ. धन सिंह रावत

0
देहरादून: सूबे के राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) काशीपुर में प्रबंधन व नेतृत्व के गुर सिखाये जायेंगे। आईआईएम काशीपुर व...