23.3 C
Dehradun
Monday, December 15, 2025


दून में भू-माफियाओं ने सरकारी भूमि में कर डाली प्लॉटिंग, प्रशासन ने की कार्रवाई

देहरादून: कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा उप जिलाधिकारी डोईवाला के संज्ञान में लाया गया कि डोईवाला तहसील के अंतर्गत ग्राम संगतियावाला में निजी भूमि के साथ ही सरकारी भूमि कुल लगभग 30 बीघा भूमि में कुछ भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर तथा बिना अनुमति के प्लॉटिंग की गई है ।

शिकायत का संज्ञान लेते हुए शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा मोहम्मद शादाब तहसीलदार डोईवाला के नेतृत्व में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा नगर पालिका की संयुक्त टीम गठित कर मौका निरीक्षण एवं पैमाइश कराया गया। निरीक्षण एवं पैमाइश में टीम द्वारा लगभग 10 बीघा राजकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर प्लॉटिंग किया जाना पाया गया । मौके पर अवैध रूप से एक भवन , गेट, चार दिवारी तथा सीसी मार्ग का निर्माण भी कर दिया गया था।

मौके पर उपस्थित कुछ लोगों द्वारा जानकारी दी गई कि प्रॉपर्टी डीलर्स तथा भूमि विक्रेताओं द्वारा सरकारी भूमि को निजी भूमि बताकर कुछ व्यक्तियों को विक्रय किया गया है। मौके पर कुछ लोगों द्वारा क्रय की गई भूमि पर चारदीवारी तथा कांटेदार बाड़ आदि की गई थी जिसे ध्वस्त कर दिया गया है तथा कब्जा हटा दिया गया है। साथ ही टीम द्वारा राजकीय भूमि को चिन्हित करते हुए अवैध कब्जा हटा गया है । मौके पर बने हुए अवैध भवन चारदीवारी, गेट तथा सीसी मार्ग को भी ध्वस्त कर दिया गया है । इस भूमि पर उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा क्रय, विक्रय तथा निर्माण आदि पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है तथा खतौनी में इसकी प्रविष्टि करने का आदेश तहसीलदार को दिया गया है ताकि भूमि क्रय करने वाले अन्य लोग धोखाधड़ी से बच सकें। इसके साथ ही राजकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर प्लॉटिंग करने वाले प्रॉपर्टी डीलर तथा निजी भूमि विक्रेता के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है ।

उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा स्थानीय लोगों तथा भूमि क्रेताओं से अनुरोध किया गया है कि भूमि क्रय करने से पूर्व संबंधित प्रॉपर्टी डीलर या भूमि विक्रेता से मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से स्वीकृत लेआउट की प्रति अनिवार्य रूप से प्राप्त कर ले। इसके साथ ही भूमि के राजस्व अभिलेखों तथा कब्जा आदि का परीक्षण अनिवार्य रूप से करवा लें।

अतिक्रमण हटाने वाली टीम में मोहम्मद शादाब तहसीलदार डोईवाला, उत्तम रमोला चौकी प्रभारी जौलीग्रांट, सरदार सिंह चौहान राजस्व निरीक्षक, अब्दुल हफीज नगरपालिका डोईवाला, पंकज रावत ग्राम प्रधान कालूवाला , जयप्रकाश जोशी पूर्व प्रधान कालू वाला उपस्थित हुए ।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

ट्रंप की नई सख्ती, H-1B वीजा संकट से हजारों भारतीयों की नौकरी दांव पर

0
नई दिल्ली। अमेरिका में काम करने वाले हजारों भारतीय H-1B वीजा धारकों के लिए एक आम यात्रा अब बड़ी मुसीबत बन गई है। जो...

नितिन नबीन बने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष

0
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने फिर से सबको चौंकाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में 45 साल के युवा के हाथों पार्टी की...

कश्मीर में साजिश बेनकाब, ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान गए 40 आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल

0
श्रीनगर: एड्रेस एंड इंटरनल मूवमेंट कंट्रोल ऑर्डिनेंस के तहत अवंतिपोरा थाने में दर्ज एक मामले में 40 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई...

अगले दो दिन सांसों पर भारी: गैस चैंबर बनी दिल्ली, इस साल का सबसे...

0
नई दिल्ली: हवा की धीमी गति और खराब मौसम ने दिल्ली को गैस चैंबर बना दिया है। रविवार को लगातार दूसरे दिन हवा गंभीर...

सशक्तीकरण के लिए महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता अनिवार्यः ऋतु खंडूड़ी

0
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि महिलाओं का वास्तविक सशक्तीकरण तभी संभव है जब वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र हों।...