उत्तराखंड के हरिद्वार में आज से कहा कुंभ की विधिवत शुरुआत हो गई है. ऐसे में केंद्र की गाइडलाइन के बाद उत्तराखंड शासन ने सख्त गाइडलाइन जारी कर दी है देश के 12 राज्यों से आने वाले लोगों को लेकर भी राज्य सरकार ने सख़्ती शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रभावों को देखते हुए महाराष्ट्र, केरल, पंजाब ,कर्नाटक , छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश ,दिल्ली और राजस्थान से आने वाले लोगों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं. इन सभी राज्यों से आने वाले आगंतुकों को 72 घंटे पुरानी RT PCR नेगेटिव रिपोर्ट लानी जरूरी होगी. यह गाइडलाइन सड़क, हवाई जहाज और ट्रेन से आने वाले लोगों के लिए लागू रहेगी.
मुख्यसचिव द्वारा जारी गाइडलाइन में यह स्पष्ट किया गया है कि हरिद्वार महाकुंभ के लिए 26 फरवरी को जारी की गई गाइड लाइन के मुताबिक ही उत्तराखंड में लोगों को हरिद्वार स्नान के लिए नियमों का पालन करना जरूरी होगा. उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश का ये भी कहना है कि उत्तराखंड में हरिद्वार में ज्यादा संकट है क्योंकि यहां देश के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं इसलिए हरिद्वार के लोगों को जागरूक होने की जरूरत है हरिद्वार के ढाबे होटल रेस्टोरेंट धर्मशाला से संबंधित व्यापारियों को और कर्मचारियों को वैक्सीनेशन कराने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: कुम्भ मेला ड्यूटी पर आये जवान का पार्थिव शव पहुंचा पैतृक गांव, ससम्मान दी गयी विदाई