23.1 C
Dehradun
Sunday, September 14, 2025


spot_img

माला राज्य लक्ष्मी शाह ने लगाई जीत की हैट्रिक

देहरादून। टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह चुनाव में 462603 मत हासिल कर जीत की हैट्रिक लगाकर चैथी बार संसद पहुंचेंगी। भाजपा ने महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने के लिए इस बार भी टिहरी सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिकट दिया। रानी 2012 से इस सीट पर लगातार जीत हासिल कर रही हैं। इस बार भी उन्होंने 2.68 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीतीं। माला राज्य लक्ष्मी शाह को राजनीति विरासत में मिली। माला राज्य लक्ष्मी 2012 में सक्रिय राजनीति में आईं और पहली बार उपचुनाव जीता। 2019 के लोस चुनाव में रानी ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह को पराजित किया।
1951 से 1990 तक टिहरी संसदीय क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ रहा। एक बार निर्दलीय और एक बार बीएलडी प्रत्याशी ने चुनाव जीता। राजा मानवेंद्र शाह के भाजपा में आने के बाद 2009 के चुनाव को छोड़ इस सीट पर भाजपा काबिज है। 2009 में इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर विजय बहुगुणा चुनाव जीते। रानी ने चैथी जीत हासिल कर राज परिवार का वर्चस्व बरकरार रखा। कांग्रेस ने राज परिवार का तिलिस्म तोड़ने के लिए राजा और प्रजा के मुद्दे पर समर्थन जुटाने का प्रयास किया। टिहरी लोकसभा सीट में 14 विधानसभा सीटें शामिल हैं। टिहरी, उत्तरकाशी जिले के अलावा देहरादून जिले के एक बड़े हिस्से से मिलकर बनीं हैं। देहरादून जिले की चकराता, कैंट और मसूरी, रायपुर, राजपुर रोड, सहसपुर, विकासनगर सीट, टिहरी जिले की टिहरी, धनौल्टी, घनसाली, प्रतापनगर और उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री, यमुनोत्री और पुरोला विधानसभा सीट इसमें शामिल हैं।
टिहरी लोकसभा सीट पर स्वतंत्रता के बाद अब तक हुए 17 लोकसभा चुनावों में 11 बार राजशाही परिवार का कब्जा रहा। 1952 में पहली बार में इस सीट पर राज परिवार की कमलेंदुमति शाह निर्दलीय चुनाव जीती थीं। उनके बाद कांग्रेस से मानवेंद्र शाह ने 1957, 1962 और 1967 के लोकसभा चुनावों में विजयी रहे। 1991 से 2004 तक हुए पांच आम चुनावों में मानवेंद्र शाह भाजपा से लगातार चुनाव जीते। इस सीट पर आठ बार चुनाव जीतने का रिकॉर्ड भी राजशाही परिवार के मानवेंद्र शाह के नाम है। 2012 में टिहरी लोस सीट पर हुए उपचुनाव में पहली बार माला राज्यलक्ष्मी भाजपा से उम्मीदवार बनाई गईं और निर्वाचित हुईं। इसके बाद पार्टी ने उन्हें 2014 और फिर 2019 में उम्मीदवार बनाया। दोनों चुनाव में वह विजयी रहीं।
इस सीट पर सर्वाधिक 62.86 फीसदी मतदाता देहरादून जिले में थे। इसके बाद टिहरी जनपद में 21.69 फीसदी और उत्तरकाशी जनपद में 15.42 फीसदी मतदाता रहे।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

पोलैंड ने अपने वायु क्षेत्र में तैनात किए लड़ाकू विमान, रूसी ड्रोन हमलों की...

0
वारसॉ। पोलैंड ने ड्रोन हमलों की आशंका के चलते यूक्रेन की सीमा के पास अपने वायु क्षेत्र में लड़ाकू विमानों की तैनाती की है।...

नौसेना को मिला दूसरा पनडुब्बी रोधी युद्धक पोत ‘अंद्रोथ’, अत्याधुनिक कॉम्बैट सिस्टम है लैस

0
नई दिल्ली: भारतीय नौसेना को दूसरा पनडुब्बी रोधी युद्धक पोत 'अंद्रोथ' मिल गया है। रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक उपक्रम कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड...

तिब्बत के पूर्व PM का दावा- नेपाल के मुद्दों में हस्तक्षेप कर रहा चीन;...

0
नई दिल्ली: तिब्बत के पूर्व निर्वासित प्रधानमंत्री लोबसांग सांगेय ने नेपाल में चीनी दूतावास के अधिकारियों पर स्थानीय मामलों में सीधे हस्तक्षेप करने का...

‘दादा-दादी की संपत्ति पर पोता-पोती नहीं कर सकते दावा’, दिल्ली हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी

0
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि माता-पिता के जिंदा रहते पोता या पोती दादा की संपत्ति में हिस्सेदारी का दावा नहीं कर...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के लोगों से शांति और विकास की राह पर...

0
इंफाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंफाल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी पूर्वोत्तर भारत की सदी है। उन्होंने...