देहरादून: उत्तराखंड के महाविद्यालयों में बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम वर्ष में गुरुवार से ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेरिट के आधार पर एडमिशन दिए जा रहे हैं।
उच्च शिक्षा विभाग के प्रभारी निदेशक पी के पाठक के मुताबिक सरकारी महाविद्यालयों में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभिन्न महाविद्यालयों की ओर से इस संबंध में आवेदन मांगे गए हैं। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने कहा कि विवि से संबंध 114 निजी व सरकारी महाविद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है।
कुलपति ने कहा कि अगस्त और सितंबर में यूजी प्रथम की तृतीय वर्ष की प्राण वार्षिक पद्धति के छात्र-छात्राओं की परीक्षा होगी। इसके बाद सितंबर में यूजी और पीजी के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं होंगी। राजकीय स्नातकोत्तर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल के मुताबिक महाविद्यालय में 5 से 21 अगस्त तक छात्र छात्राओं से ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदन मांगे गए हैं। पंजीकरण के बाद मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलेंगे।