इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना के मेजर सैयद मोइज अब्बास शाह दक्षिण वजीरिस्तान के सरगोधा क्षेत्र में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के हमले में मारे गए। मेजर शाह 2019 में उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्तमान को पकड़ा था।
मंगलवार को हुई अब्बास की मौत के बारे में पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने 24 जून को खुफिया जानकारी के आधार पर आतंकवादी समूहों की मौजूदगी की रिपोर्ट पर एक ऑपरेशन चलाया। पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के ठिकानों पर कार्रवाई की, जिसमें 11 आतंकवादी मारे गए और 7 अन्य घायल हो गए। इलाके में बाकी बचे आतंकियों को समाप्त करने के लिए सर्च और क्लीयरेंस ऑपरेशन जारी है।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने यह भी बताया कि गोलीबारी के दौरान मेजर शाह और बन्नू के रहने वाले एक अन्य अधिकारी- लांस नाइक जिबरान उल्लाह भी मारे गए। आईएसपीआर ने सेना के मिशन में मेजर शाह के नेतृत्व और आतंकवाद के खिलाफ सैन्य गतिविधियों में योगदान के लिए सराहना की।
गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में फिदायीन हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के 40 जवान बलिदान हुए थे। पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए भारतीय वायुसेना ने 26-27 फरवरी को पाकिस्तान की सीमा में घुसकर बालाकोट पर एयरस्ट्राइक की थी। भारतीय सेना के हमले में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे। भारत की कार्रवाई से बौखलाई पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत में घुसने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने उन्हें खदेड़ दिया। तत्कालीन विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का मिग-21 इसी कार्रवाई के दौरान पाकिस्तानी वायु सीमा में क्रैश हो गया था। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था। पाकिस्तान सेना की जिस टुकड़ी ने अभिनंदन को पकड़ा था, उसकी कमान मेजर शाह के हाथ में थी। हालांकि भारत के दबाव में पाकिस्तान को करीब 60 घंटे के बाद अभिनंदन को सम्मान के साथ छोड़ना पड़ा था। अभिनंदन अटारी-वाघा सीमा से भारत लौटे थे।
आतंकियों के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तानी मेजर की मौत, कैप्टन अभिनंदन को पकड़ने का किया था दावा
Latest Articles
हवाई किराए में उतार-चढ़ाव के तनाव से मिलेगी मुक्ति, एलायंस एयर की नई योजना...
नई दिल्ली। विमानन मंत्रालय ने सोमवार को हवाई किराए से जुड़ी एक नई पहल शुरू की। सरकारी स्वामित्व वाली क्षेत्रीय विमानन कंपनी एलायंस एयर...
बिहार चुनाव: EC ने भरोसा बढ़ाने के लिए उठाया कदम, राजनीतिक दलों की मौजूदगी...
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले उम्मीदवारों के बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की विश्वसनीयता बढ़ाने के...
‘आरक्षण से नहीं, योग्यता से न्यायिक सेवाओं में आ रहीं 60% महिलाएं’: सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि न्यायिक सेवाओं में शामिल होने वाली लगभग 60 फीसदी न्यायिक अधिकारी महिलाएं हैं। शीर्ष कोर्ट...
ईपीएफ से पैसा निकालना हुआ आसान, नियमों में बड़ा बदलाव
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सोमवार को कई बड़े फैसलों का एलान किया। ईपीएफओ के बोर्ड ने अपने सात करोड़ से अधिक...
सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिलाः मुख्यमंत्री
देहरादून। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों/समूहों/संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्थानीय उत्पादों के स्टॉलों का निरीक्षण कर स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने तथा...