देवभूमि उत्तराखंड के लिए एक बार फिर से गौरवशाली पल है, प्रदेश के पौड़ी जिले की बेटी निधि बिष्ट भारतीय वायु सेना में अफसर बनने को तैयार हैं. 19 जून को हैदराबाद स्थित एयर फोर्स एकेडमी से पासआउट होकर वह फ्लाइंग ऑफिसर बन जाएंगी. सिविल सर्विस का सपना लिए सफऱ की शुरुआत हुई ज़रूर थी मगर अब निधि ने देश सेवा करने के लिए सेना में शामिल होना बेहतर समझा.
साल 1996 में पौड़ी के अस्वालस्यूं क्षेत्र महड़ गांव निवासी ऊषा बिष्ट और अनिल बिष्ट के घर जन्मीं निधि बिष्ट बचपन से ही पढ़ाई में अब्बल रह. उनकी शुरुआती शिक्षा श्रीनगर स्थित चौरास के सैंजो स्कूल से हुई. उन्होंने 12वीं की पढ़ाई देहरादून के डीएवी पब्लिक स्कूल से की. दिल्ली यूनिवर्सिटी से डिग्री करने के बाद फ़ॉरेस्ट रिसर्च इस्टीट्यूट (FRI) से मास्टर्स और पीएचडी की. इतना ही नहीं इसके बाद निधि बिष्ट के पास फ़ॉरेस्ट्री में ही जुड़े रहकर कई बड़े शोध संस्थानों में नौकरी का अच्छा मौका था। लेकिन निधि की निगाहें देश सेवा को लक्ष्य बनाकर देख रही थीं।तभी तो कहते हैं कला, हुनर, हौसला, धैर्य, दृढ़ संकल्प, बेटियों में ये सब है.