कच्छ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार कच्छ में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों का जोश बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाने का मौका मिलना सबसे बड़ी खुशी है। मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि देश में एक ऐसी सरकार है, जो भारत की एक इंच जमीन के साथ समझौता नहीं कर सकती। पीएम ने कहा कि 21वीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आज हम अपनी सेनाओं, अपने सुरक्षा बलों को आधुनिक संसाधनों से लैस करके आधुनिक सैन्य बल बना रहे हैं। हम अपनी सेना को दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं की कतार में खड़ा कर रहे हैं। हमारे इन प्रयासों का आधार रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता है।
भारत पाक सीमा के पास एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि अतीत में इस क्षेत्र को युद्ध के मैदान में बदलने की कोशिश की गई थी। दुश्मन लंबे समय से इस क्षेत्र पर अपनी नजर गड़ाए हैं। लेकिन हम चिंतित नहीं हैं क्योंकि आप देश की रक्षा कर रहे हैं। हमारे दुश्मन इसे अच्छे से जानते हैं। पीएम ने कहा कि भारत के लोगों को लगता है कि उनका देश आपकी वजह से सुरक्षित है। जब दुनिया आपको देखती है, तो उसे भारत की ताकत दिखाई देती है, जब दुश्मन आपको देखते हैं, तो उन्हें अपनी नापाक योजनाओं का अंत दिखाई देता है।
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार देश की रक्षा के लिए सेना की ताकत पर विश्वास करती है और देश के दुश्मनों की बातों पर निर्भर नहीं है। हम सेना, नौसेना और वायु सेना को अलग-अलग संस्थाओं के रूप में देखते हैं, लेकिन जब वे एक साथ आएंगे तो उनकी ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के पद का निर्माण इस दिशा में एक कदम था। सरकार अब एकीकृत थिएटर कमांड बनाने पर काम कर रही है, जो सेना, वायु सेना और नौसेना के बीच बेहतर समन्वय लाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने अब तक 80 हजार किमी सड़कें बनाई हैं। सरकार सशस्त्र बलों को नवीनतम उपकरण प्रदान करने पर काम कर रही है। यह नए युग के युद्ध का युग है। ड्रोन इसका उदाहरण है। वर्तमान में युद्धरत देश अलग-अलग उद्देश्यों के लिए ड्रोन का उपयोग कर रहे हैं। हम सशस्त्र बलों के तीनों अंगों के लिए प्रीडेटर ड्रोन खरीद रहे हैं। कई भारतीय फर्म भी ड्रोन बना रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश विकसित भारत के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आप सभी इस सपने के रक्षक हैं। कच्छ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और सीमा पर्यटन राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा एक पहलू है। हम यहां मैग्रोव को लेकर काम कर रहे हैं। मैग्रोव वन पर्यटकों को आकर्षित करेगा। इससे क्षेत्र निकट भविष्य में पर्यटकों के लिए स्वर्ग बन जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाक सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई। बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी एकता नगर से कच्छ के कोटेश्वर पहुंचने के बाद सर क्रीक इलाके में लक्की नाला पहुंचे। उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाकर दिवाली मनाई। अधिकारी ने एक वीडियो साझा किया। इसमें बीएसएफ की वर्दी पहने हुए नरेंद्र मोदी ने एक गश्ती पोत पर कर्मियों को मिठाई देते हुए देखा गया। इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता नगर में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कच्छ में पीएम मोदी ने बढ़ाया जवानों का जोश
Latest Articles
दिल्ली में सांसों पर संकट: कई इलाकों में हालात गंभीर; जहरीली हवा में सांस...
नई दिल्ली। एक्यूआई में आंशिक गिरावट के बावजूद बुधवार को लगातार आठवें दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Air Quality) ''बहुत खराब'' श्रेणी में दर्ज...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शानदार जीत पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को दी बधाई
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप को फोन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने...
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना को दी मंजूरी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने केन्द्रीय क्षेत्र की एक नई योजना पीएम विद्यालक्ष्मी को मंजूरी दे दी है।...
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी का घोषणापत्र जारी, महिलाओं के लिए महालक्ष्मी योजना,...
मुंबई: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने भी अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। महाविकास अघाड़ी ने जनता को पांच गारंटियां दी हैं।...
राष्ट्रीय खेलों की तारीख पर आईओए की अंतिम मुहर
देहरादून। उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स के आयोजन की तारीख पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने अपनी अंतिम मुहर लगा दी है। संघ की...