27.9 C
Dehradun
Saturday, July 12, 2025

PM मोदी वाराणसी को देंगे 1,800 करोड़ रुपए की विकास पहलों की सौगात

पिछले आठ वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के वाराणसी की सूरत अब और भी खूबसूरत हो गई है। जी हां, अब से पहले तक शायद ही किसी ने सोचा हो कि महादेव की नगरी का ऐसा कायाकल्प भी किया जा सकता है। वाकई आज वाराणसी के अवसंरचना विकास में हो रहे तमाम कार्य उसकी कहानी बयां करते नजर आते हैं जो बताते हैं कि वर्तमान सरकार इन पर बहुत ध्यान दे रही है। शहर का परिदृश्य बदलने से लेकर लोगों के जीवन को आसान बनाने का प्रयास सरकार का केंद्र-बिंदु रहा है।

पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है वाराणसी

इसी क्रम में पीएम मोदी गुरुवार 7 जुलाई को एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे, जहां वे 1,800 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास पहलों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा पीएम राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम और अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को बताया कि पीएम मोदी 7 जुलाई को वाराणसी का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 2 बजे एलटी कॉलेज, वाराणसी में अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का उद्घाटन करेंगे, जिसमें लगभग एक लाख छात्रों के लिए मध्याह्न भोजन पकाने की क्षमता है।

विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

पीएम मोदी दोपहर लगभग 2:45 बजे अंतरराष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर-रुद्राक्ष का दौरा करेंगे, जहां वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम करीब चार बजे पीएम मोदी सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे जहां वे 1800 करोड़ रुपए से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

गौरतलब हो, डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी 590 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें वाराणसी स्मार्ट सिटी और शहरी परियोजनाओं के तहत विभिन्न पहलें शामिल हैं, जैसे- स्नान घाट के निर्माण के साथ-साथ चरण-1 में नमो घाट का पुनर्विकास; 500 नावों के डीजल और पेट्रोल इंजनों का सीएनजी में रूपांतरण; पुरानी काशी के कामेश्वर महादेव वार्ड का पुनर्विकास और गांव हरहुआ, दासेपुर में 600 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का निर्माण; लहरतारा-चौका घाट फ्लाईओवर के तहत तैयार किया गया नया वेंडिंग जोन और शहरी स्थान; दशाश्वमेध घाट पर पर्यटन सुविधा और बाजार परिसर और आईपीडीएस कार्य चरण-3 के तहत नगवा में 33/11 केवी सबस्टेशन।

स्वच्छ पेयजल होगा सुनिश्चित

पीएम मोदी सीवरेज एवं जलापूर्ति की व्यवस्था को बेहतर बनाने से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में ट्रेंचलेस तकनीक के माध्यम से वाराणसी शहर में पुरानी ट्रंक सीवर लाइन की पुनर्स्थापना; सीवर लाइन बिछाना; वरुणा नदी के पार वाले इलाके में 2,5000 से अधिक सीवर हाउस कनेक्शन; शहर के सीस वरुणा इलाके में रिसाव को रोकने से संबंधित मरम्मत कार्य; तातेपुर गांव में ग्रामीण पेयजल योजना आदि शामिल है। इस मौके पर सामाजिक एवं शिक्षा क्षेत्र से संबंधित जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाना है उनमें महगांव में आईटीआई, बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र का चरण-II, रामनगर में गवर्नमेंट गर्ल्स होम, दुर्गाकुंड में गवर्नमेंट ओल्ड ऐज वीमेन होम में थीम पार्क शामिल हैं।

खिलाड़ियों की जरूरत का रखा गया ध्यान

 

प्रधानमंत्री बड़ा लालपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर खेल परिसर में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक एवं सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट और सिंधौरा में गैर-आवासीय पुलिस थाना भवन; मिर्जामुराद, चोलापुर, जानसा व कपसेठी थाना में हॉस्टल के कमरों एवं बैरकों के निर्माण, पिंडरा में फायर एक्सटिंग्विशर सेंटर के भवन सहित पुलिस तथा अग्नि सुरक्षा से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

सड़कों का जाल होगा मजबूत

इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री 1,200 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें लहरतारा-बीएचयू से लेकर विजया सिनेमा तक की सड़क के छह-लेन चौड़ीकरण; पांडेयपुर फ्लाईओवर से लेकर रिंग रोड तक की सड़क के चार-लेन चौड़ीकरण; कचहरी से संदाहा तक चार लेन की सड़क; वाराणसी- भदोही ग्रामीण सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण; वाराणसी के ग्रामीण इलाकों में पांच नई सड़कों तथा चार सीसी सड़कों के निर्माण; बाबतपुर-चौबेपुर मार्ग पर बाबतपुर रेलवे स्टेशन के निकट आरओबी के निर्माण सहित सड़क की अवसंरचना से जुड़ी कई परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं से शहर एवं ग्रामीण इलाके की सड़कों पर यातायात के भार को कम करने में काफी मदद मिलेगी।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles

हरिद्वार में ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत जेल भेजे गए 13 फर्जी बाबा

0
हरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत उत्तराखंड में छद्म वेशधारियों के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चल रहा है। शुक्रवार को देहरादून में एक बांग्लादेशी...

मुख्यमंत्री के निर्देशों पर ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध युद्धस्तर पर चल रहा दून पुलिस...

0
-अभियान के दूसरे दिन भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से साधु संतों के भेष में घूम रहे 23 ढोंगी बाबाओं को दून पुलिस ने किया...

आम लोगों के विश्वास का केंद्र होने के साथ-साथ लोगों की आकांक्षाओं को भी...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आई.आर.डी.टी ऑडिटोरियम, सर्वे चैक, देहरादून में सी.एस.सी (कॉमन सर्विस सेंटर) दिवस-2025 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम...

ऋण प्रक्रियाओं और बीमा क्लेम में सरलीकरण हो, ऋण जमा अनुपात बढ़ाने पर दिया...

0
देहरादूून। केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लोगों को पूरा लाभ मिले, इसके लिए लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण देने की...

भारत-आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक, पांच साल के लिए बनी नई कार्य...

0
कुआलालंपुर: भारत के विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने मलेशिया में भारत-आसियान बैठक की सह-अध्यक्षता की। वहीं भारत और आसियान देशों के बीच सहयोग...