देहरादून। उत्तराखंड में राज्य स्थापना दिवस की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। 9 नवंबर को उत्तराखंड के 25 साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार इस स्थापना दिवस को रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। ताकि उत्तराखंड राज्य स्थापना के इस रजत जयंती महोत्सव को प्रदेशवासियों के लिए यादगार बनाया जा सके। यहीं कारण है कि इस दौरान जहां उत्तराखंड विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा यह राज्य स्थापना दिवस इस वजह से भी यादगार रहने वाला है, क्योंकि इस बार के कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों शामिल होंगे। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस को 25 साल पूरे हो रहे है। ऐसे में इस रजत जयंती वर्ष के मद्देनजर देहरादून स्थित विधानसभा भवन में दो दिवस से विशेष सत्र का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित कर सकती हैं।
हाल ही में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र आहूत करने का निर्णय लिया गया था। हालांकि तिथियां का निर्धारण किए जाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया गया है। वहीं राष्ट्रपति के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी उत्तराखंड आने की संभावना है।
संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 साल पूरा होने पर आयोजित रजत जयंती महोत्सव में शामिल होंगे। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे पर सहमति बन चुकी है। ऐसे में जल्द ही उत्तराखंड दौरे की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
देहरादून स्थित विधानसभा भवन में आहूत होने जा रहे दो दिवसीय विशेष सत्र में उत्तराखंड राज्य की 25 साल की विकास गाथा पर चर्चा किया जाएगा, ताकि उत्तराखंड के इस 25 साल की उपलब्धियां और विकास की गाथा के साथ ही भविष्य की चुनौतियों पर विस्तृत रूप से चर्चा किया जा सके। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि विधानसभा विशेष सत्र के तिथियां का ऐलान होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के उत्तराखंड दौरे की तिथि फाइनल हो जाएगी। दूसरी ओर विधानसभा सचिवालय विशेष सत्र की तैयारी में जुटा हुआ है, ताकि भाव और दिव्य रूप में विशेष सत्र का आयोजन किया जा सके। राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर को प्रदेश में रजत जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव भव्य और दिव्य होगा। इस महोत्सव को यादगार बनाए जाने को लेकर उत्तराखंड सरकार तैयारी में जुटी हुई है।
राज्य गठन के रजत जयंती समारोह में शामिल होगीं राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी
Latest Articles
भारतीय ट्रक और बसों में जल्द अनिवार्य होगा ADAS, सड़कों पर सुरक्षा बढ़ाने की...
नई दिल्ली: भारत में भारी वाहन, जिनमें ट्रक और बसें शामिल हैं, अब प्रीमियम कारों जैसी एडवांस्ड सुरक्षा तकनीक से लैस होने जा रहे...
सरकार का बड़ा फैसला; सभी नए मोबाइल फोन में 90 दिनों के भीतर प्री-इंस्टॉल...
नई दिल्ली: दूरसंचार विभाग (DoT) ने मोबाइल फोन कंपनियों को बड़ा निर्देश जारी किया है। अब देश में बनने या आयात होकर आने वाले...
बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस की गर्जना; सटीक निशाने के साथ गाइडिंग और कंट्रोल...
नई दिल्ली: भारतीय सेना ने एक बार फिर अपनी मारक क्षमता और तकनीकी श्रेष्ठता का शानदार प्रदर्शन किया है। दक्षिणी कमान की तरफ से...
केंद्र सरकार सक्रिय रूप से उत्तराखंड के त्योहारों और लोक परंपराओं को बढ़ावा दे...
देहरादून। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोमवार को हरिद्वार के सांसद श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत...
मुख्यमंत्री धामी ने की संस्कृत उत्थान के लिए उच्च स्तरीय आयोग के गठन की...
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने संस्कृत भाषा के उत्थान एवं...















