नई दिल्ली: अहमदाबाद में एक कार्यक्रम को वीडियो लिंक के जरिए संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने स्किल इंडिया मिशन शुरू किया है। जिसके तहत करोड़ों युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कुशल जनशक्ति के रूप में तैयार किया जा रहा है। आज दुनिया का एक बड़ा हिस्सा बढ़ती उम्र की समस्या से जूझ रहा है, उन्हें युवाओं की जरूरत है और भारत में दुनिया को युवा उपलब्ध कराने की क्षमता है। अहमदाबाद के सरदारधाम फेज-11 में एक बालिका छात्रावास का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने कहा, बेटियां आत्मनिर्भर बनती हैं।इससे उन्हें शक्ति मिलती है। अगर आज युवा कुशल हैं, तो उनके लिए रोजगार की कई संभावनाएं हैं। उन्होंने बेटियों की प्रगति में समाज के सहयोग की सराहना की।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा प्रणाली में कई बदलाव किए हैं। जिनमें कौशल पर सबसे अधिक जोर दिया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार स्टार्ट अप इंडिया और मुद्रा योजना के माध्यम से युवाओं के लिए अधिकतम रोजगार के अवसर पैदा करने पर केंद्रित है। मेड इन इंडिया उत्पाद अपनाएं युवा
पीएम ने युवाओं से आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मेक इन इंडिया उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया। भारत की जनसांख्यिकीय ताकत पर बल देते हुए प्रधानमंत्री ने युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें कुशल बनाने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना और हाल ही में शुरू की गई ओम विकसित भारत योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के जरिये केंद्र सरकार युवाओं के लिए रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर पैदा कर रही है। प्रधानमंत्री ने शिक्षा को बढ़ावा देने और बालिकाओं के सशक्तिकरण के अवसर प्रदान करने में सरदारधाम के अनुकरणीय कार्य की भी सराहना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 और 26 अगस्त को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। अपने इस दौरे पर पीएम मोदी अहमदाबाद में 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। वह सोमवार शाम को एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 26 अगस्त को सुबह लगभग 10.30 बजे प्रधानमंत्री अहमदाबाद के हंसलपुर में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन करेंगे और 100 देशों को बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्यात को हरी झंडी दिखाएंगे। विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री मोदी 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसमें 530 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 65 किलोमीटर महेसाणा-पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण, 860 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 37 किलोमीटर कलोल-कडी-कटोसन रोड रेल लाइन और 40 किलोमीटर बेचराजी-रानुज रेल लाइन का गेज परिवर्तन शामिल है।
प्रधानमंत्री मोदी बोले, सरकार का ध्यान रोजगार के अधिकतम अवसर पैदा करने पर
Latest Articles
जस्टिस जेबी पारदीवाला के आदेशों से सुप्रीम कोर्ट में उलझन, चीफ जस्टिस को करना...
नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश जेबी पारदीवाला के फैसलों ने खुद कोर्ट को उलझन में डाल दिया है। ये मामला...
यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के परमाणु बिजलीघर में लगी आग, बिजली उत्पादन...
नई दिल्ली। यूक्रेन ने रविवार को रूस के कुर्स्क इलाके में स्थित परमाणु बिजलीघर पर ड्रोन हमला कर उसे नुकसान पहुंचाया है। हमले से...
मंत्रियों की गिरफ्तारी वाले बिल पर टीएमसी-सपा के बाद AAP भी JPC से बाहर
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को हटाने वाले विवादित विधेयकों की जांच के लिए बनी जेपीसी का आम आदमी पार्टी ने बहिष्कार किया है।...
नैनीताल में मतपत्र मामले में मुकदमा, गोपनीयता भंग करने का आरोप
नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में मतपत्र की गोपनीयता भंग किए जाने के मामले में वीडियोग्राफर पर मुकदमा दर्ज किया गया...
प्रोटोकॉल तोड़ जनता के बीच पहुंचे सीएम धामी, आपदा प्रभावितों की सुनी समस्याएं, हरसंभव...
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया एवं आपदा प्रभावित लोगों से भी मिले। इस...