नई दिल्ली: अहमदाबाद में एक कार्यक्रम को वीडियो लिंक के जरिए संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने स्किल इंडिया मिशन शुरू किया है। जिसके तहत करोड़ों युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कुशल जनशक्ति के रूप में तैयार किया जा रहा है। आज दुनिया का एक बड़ा हिस्सा बढ़ती उम्र की समस्या से जूझ रहा है, उन्हें युवाओं की जरूरत है और भारत में दुनिया को युवा उपलब्ध कराने की क्षमता है। अहमदाबाद के सरदारधाम फेज-11 में एक बालिका छात्रावास का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने कहा, बेटियां आत्मनिर्भर बनती हैं।इससे उन्हें शक्ति मिलती है। अगर आज युवा कुशल हैं, तो उनके लिए रोजगार की कई संभावनाएं हैं। उन्होंने बेटियों की प्रगति में समाज के सहयोग की सराहना की।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा प्रणाली में कई बदलाव किए हैं। जिनमें कौशल पर सबसे अधिक जोर दिया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार स्टार्ट अप इंडिया और मुद्रा योजना के माध्यम से युवाओं के लिए अधिकतम रोजगार के अवसर पैदा करने पर केंद्रित है। मेड इन इंडिया उत्पाद अपनाएं युवा
पीएम ने युवाओं से आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मेक इन इंडिया उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया। भारत की जनसांख्यिकीय ताकत पर बल देते हुए प्रधानमंत्री ने युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें कुशल बनाने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना और हाल ही में शुरू की गई ओम विकसित भारत योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के जरिये केंद्र सरकार युवाओं के लिए रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर पैदा कर रही है। प्रधानमंत्री ने शिक्षा को बढ़ावा देने और बालिकाओं के सशक्तिकरण के अवसर प्रदान करने में सरदारधाम के अनुकरणीय कार्य की भी सराहना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 और 26 अगस्त को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। अपने इस दौरे पर पीएम मोदी अहमदाबाद में 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। वह सोमवार शाम को एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 26 अगस्त को सुबह लगभग 10.30 बजे प्रधानमंत्री अहमदाबाद के हंसलपुर में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन करेंगे और 100 देशों को बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्यात को हरी झंडी दिखाएंगे। विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री मोदी 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसमें 530 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 65 किलोमीटर महेसाणा-पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण, 860 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 37 किलोमीटर कलोल-कडी-कटोसन रोड रेल लाइन और 40 किलोमीटर बेचराजी-रानुज रेल लाइन का गेज परिवर्तन शामिल है।
प्रधानमंत्री मोदी बोले, सरकार का ध्यान रोजगार के अधिकतम अवसर पैदा करने पर
Latest Articles
भाजपा अध्यक्ष बनते ही चुनावी मोड में आए नितिन नवीन; कई राज्यों के चुनाव...
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने पद संभालते ही संगठन को सीधे चुनावी मोड में डाल दिया है।...
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स बोलीं: दुनिया में चल रही ‘स्पेस रेस’, लक्ष्य है चांद...
नई दिल्ली: प्रसिद्ध अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने कहा है कि इस समय दुनिया में एक तरह की ‘स्पेस रेस’ जरूर चल रही...
बांग्लादेश के हालात और बिगड़ेंगे?: भारत का बड़ा फैसला, अधिकारियों के परिवारों को वापस...
नई दिल्ली। कूटनीतिक तनातनी के बीच भारत ने सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश को नॉन फैमिली श्रेणी में डाल कर वहां विभिन्न मिशनों में तैनात...
भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन की पहली बड़ी बैठक, विकसित भारत बनाने...
नई दिल्ली। नितिन नवीन को 20 जनवरी को औपचारिक तौर पर भाजपा का नया अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही भाजपा...
“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान, मुख्यमंत्री धामी के...
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल, संवेदनशील और परिणामोन्मुख नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम प्रदेश...
















