ऋषिकेश: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश मुसीबत बनी हुई है। बरसाती पानी के तेज बहाव से रानीपोखरी में जाखन नदी पर बनाया गया वैकल्पिक मार्ग बह गया है। जिससे ऋषिकेश से डोईवाला के बीच आवाजाही फिर बाधित हो गई है। वैकल्पिक मार्ग के बहने के बाद गाड़ियों को दोबारा नेपाली फार्म होकर देहरादून भेजा जा रहा है।
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। सड़क बंद होने की वजह से जगह-जगह यात्री फंसे हैं। नोडल एजेंसी की ओर से बंद सड़कों को खोलने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, लेकिन खबरा मौसम से विभाग को परेशानी हो रही है। आपको बता दें कि भारी बारिश के बीच देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर रानीपोखरी पुल टूट गया है।
बताया जा रहा है कि पुल गिरने के साथ तीन गाड़िया जिनमें दो लोडर और एक कार शामिल हैं नदीं में गिर गईं। एक घायल को वहां से इलाज के लिए भेजा गया है। पुल गिरने की सूचना पर पुलिस और राहत दल आनन-फानन में मौके पर पहुंच गया है। इस हादसे की वजह से फिलहाल देहरादून से ऋषिकेश के मुख्य मार्ग का संपर्क कट गया है।