21.8 C
Dehradun
Wednesday, October 15, 2025

बीजापुर में मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, हथियार व गोला-बारूद बरामद

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रेखापल्ली व कोमठपल्ली के जंगलों में जवानों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है। घटना स्थल से एक स्वचलित हथियार (एसएलआर), एक स्नाइपर वेपन, एक 12 बोर बंदूक व दो भरमार राइफल सहित गोला-बारुद बरामद किया गया है। तीनों शव व हथियार के साथ टीम सुरक्षित लौट आई है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि उसूर विकासखंड के बासागुड़ा, उसूर, पामेड़ व तर्रेम क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिल रही थी। इस पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी), कोबरा व केंद्रिय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की संयुक्त पार्टी को नक्सल विरोधी अभियान पर भेजा गया था।
सर्चिंग के दौरान शुक्रवार की सुबह 11 बजे जंगलों में नक्सलियों ने घात लगाकार सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की ओर से भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। देर शाम तक रुक-रुककर गोलीबारी होती रही। आखिरकार सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग खड़े हुए। घटनास्थल की सर्चिंग में तीन वर्दीधारी नक्सलियों के शव सहित हथियार मिले हैं। नक्सलियों की पहचान की कार्यवाही की जा रही है। भिलाई के टाउनशिप सहित शहरभर में आतंक का पर्याय बन चुके अमित जोश उर्फ मोरिस का पुलिस ने अंत कर दिया। अमित के विरुद्ध हत्या सहित अन्य गंभीर अपराध के कुल 36 मामले दर्ज थे। पांच महीने पहले दो युवकों पर गोली चलाने के बाद से फरार अमित जोश भिलाई लौटा और लौटते ही पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। उसकी फायरिंग में क्राइम डीएसपी हेमप्रकाश नायक, एसीसीयू प्रभारी तापेश्वर नेताम समेत अन्य पुलिस कर्मी बाल बाल बचे। जिसके बाद पुलिस ने जवाब में फायरिंग की और अमित जोश का एनकाउंटर किया।
बता दें कि अमित जोश जिले का एक कुख्यात गुंडा बदमाश था। रंजिश के चलते और बिना किसी कारण के लोगों को मारने सहित लूट जैसे गंभीर अपराध में वो जेल जा चुका था। 25 जून को विश्रामपुर के सुनील यादव और आदित्य सिंह नाम के युवकों पर गोली चलाए जाने के बाद एसपी ने उस पर 10 हजार और आइजी ने 25 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की थी। लेकिन वो पकड़ा नहीं गया। अमित जोश के अपराध का इसी बात से अंजादा लगाया जा सकता है कि उसे सुधारने के लिए जेल में सख्ती किए जाने से नाराज होकर उसने जेल से बाहर आने पर जेल के घर पर पथराव कर दिया था। जेल के दरवाजे पर तलवार से मारा था। आदतन अपराधी अमित जोश उर्फ मोरिस ने वर्ष 2000 में पहली बार एक युवक चाकू मारा था। इसके बाद नौ साल तक उसने कोई अपराध नहीं किया और वर्ष 2009 में उसके खिलाफ फिर से मारपीट का मामला दर्ज हुआ। इसके बाद से उसने लगातार अपराध करना शुरू कर दिया। वर्ष 2013 में उसने और उसके कुछ अन्य साथियों ने कल्याण कालेज के सामने सेक्टर-7 निवासी लक्की सिंह नाम के युवक की हत्या की थी। इसके बाद उसके खिलाफ हत्या का प्रयास के पांच, लूट के चार और आर्म्स एक्ट सहित अन्य अपराधों के कुल 36 मामले दर्ज किए गए।
बता दें कि यह दुर्ग जिले का तीसरा एनकाउंटर है। वर्ष 2005 में हिस्ट्रीशीटर गोविंद विश्वकर्मा का एनकाउंटर किया गया था। उसके खिलाफ हत्या, फिरौती, लूट, मारपीट और पुलिस पर हमला करने सहित अन्य गंभीर अपराध दर्ज थे। इसके बाद वर्ष 2011-12 में पुलिस ने जामुल बोगदा पुलिया के पास नागेश नाम के नक्सली का एनकाउंटर किया था। इसके बाद अब अमित जोश का एनकाउंटर हुआ है।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

राजस्थान में चलती बस में लगी भीषण आग, 20 से अधिक यात्रियों की मौत,...

0
जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर एक चलती एसी बस में लगी भीषण आग ने भयावह रूप ले लिया। हादसे में अब...

‘एलओसी पर मारे गए 100 से अधिक पाकिस्तानी आतंकी.., डीजीएमओ ने दिखाए ऑपरेशन सिंदूर...

0
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने दुनियाभर से आए सेनाध्यक्षों को बताया है कि भारत ने पाकिस्तान की हरकतों पर लंबे वक्त तक संयम से...

राज्यसभा चुनाव में दो नामांकन रद्द, अब सात प्रत्याशी मैदान में

0
जम्मू : राज्यसभा में नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद अब मैदान में सात प्रत्याशी रह गए हैं। इनमें चार नेशनल कॉन्फ्रेंस और तीन...

भारतीय मूल के अमेरिकी एश्ले तेलीस के घर मिले हजारों गोपनीय दस्तावेज; चीनी अधिकारियों...

0
वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारी रहे भारतीय मूल के एश्ले जे तेलीस पर गोपनीय दस्तावेज रखने और चीन के अधिकारियों से संपर्क...

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए 11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि राज्य के सभी मनरेगा श्रमिकों को शीघ्रता पूर्वक भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार...