उत्तराखंड में कोविड-19 का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है. हालत ये हैं कि आज कोरोना से कई IAS अधिकारीयों समेत 1334 नये मामले सामने आए हैं. हो चुके हैं. आज उत्तराखंड सचिवालय में आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार कोरोना संक्रमित हुई हैं. इसके अलावा प्रमुख सचिव आनंद वर्धन ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. उनकी पत्नी बीते 6 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुई थी. सचिव दिलीप जावलकर और अपर सचिव एस एस वल्दिया भी पॉजिटिव पाए गए हैं. लगातार अधिकारियों का संक्रमित होने का सिलसिला जारी है.
सोमवार को आज प्रदेश में कोरोना के 1334 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 110146 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 98492 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में आए कोरोना के नये मामलों में अल्मोड़ा में 7, बागेश्वर में 3, चमोली में 7, चम्पावत में 7, देहरादून में 554, हरिद्वार में 408, नैनीताल में 114, पौड़ी में 70, पिथौरागढ़ में 3, रुद्रप्रयाग में 9, टिहरी में 56, ऊधमसिंह नगर में 89 एवं उत्तरकाशी में 7 मामले शामिल है